नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने तीन वार्डों में पांच सड़कों सहित किया 86 लाख के नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद ने ठोस कदम उठाते हुए जल निकासी और नागरिकों के आवागमन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नवनिर्मित सीसी सड़कों और सीसी नाले के निर्माण कार्य के रूप में विकास की ये सौगात जनता को समर्पित करने का अपना क्रम जारी रखा गया है। नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के तीन वार्डों में राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि में करीब 86 लाख रुपये की लागत से पांच नवनिर्मित सीसी सड़कों और कांवड़ मार्ग पर जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए करीब 400 मीटर लंबे सीसी नाले का लोकार्पण कर इन्हें जनता को समर्पित किया।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एक बार फिर जनता को विकास की सौगात देने के लिए फील्ड में उतरीं उन्होंने कांवड़ मार्ग पर मदनी चौक से बझेडी अंडर पास तक सड़क के बाई और 15वें वित्त के अन्तर्गत बनवाये गये सीसी नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यहां पर 40 लाख रुपये की लागत से 390 मीटर सीसी नाला निर्माण कार्य कराया गया है। इसके साथ ही वार्ड 52 में ही दो सीसी सड़कों और नाली निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर इनका भी शुभारंभ करते हुए जनता को समर्पित किया। यहां पर वार्ड सभासद पति वाजिद अली ने स्थानीय नागरिकों के साथ पालिकाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया और आभार जताया।
वार्ड 41 के सभासद हिमांशु कौशिक के साथ पालिकाध्यक्ष ने आदर्श कालोनी में आठ लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क का भी लोकार्पण किया। यहां पर मुख्य रूप से सभासद अमित कुमार, रवि पाल, विष्णु दत्त शर्मा, पुष्पेन्द्र तोमर आदि स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम बताया और आभार जताया।
वार्ड संख्या 26 में साकेत कालोनी मुख्य मार्ग और ब्रह्मपुरी में करीब 30 लाख रुपये की लागत से दो नवनिर्मित सीसी सड़कों और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यहां लोगों ने फूल मालाओं के साथ पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। सभासद देवेश कौशिक के साथ डॉ. अशोक सिंघल, अशोक त्यागी, राजेश गुप्ता, संजय गौतम, डॉ. संजीव गौतम, संदीप वत्स, आदेश गौतम, ज्योत्सना, नीरज गौतम, भावना सिंघल, लवी शर्मा, तरूण गुप्ता, ब्रज भूषण त्यागी, गणेश दत्त आदि लोगों ने उनका अभिनंदन और स्वागत किया।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हम नगर के सौंदर्यीकरण, सफाई, यातायात व्यवस्था, जल निकासी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देकर शहर को मॉडल सिटी बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। जनसहयोगी से हम मुजफ्फरनगर को एक स्वच्छ, सुंदर, व्यवस्थित और आधुनिक नगर बनाने के अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेंगे। इसी कड़ी में कुछ विकास कार्यों को पूर्ण कराकर जनता को समर्पित किया गया है। कांवड़ मार्ग पर बाई ओर का नाला तैयार कर लिया गया है। अब जल्द ही दायीं साइड का नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। इस पर भी पालिका करीब 40 लाख रुपये का बजट खर्च करने जा रही है। दोनों ओर सीसी नाले बनने से क्षेत्र के निवासियों और कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था का लाभ मिलेगा, जिससे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।