Home » Uttar Pradesh » आठ रुपये करेंसी के तीन पुराने नोट 90 लाख में खरीदने के नाम पर ठगी

आठ रुपये करेंसी के तीन पुराने नोट 90 लाख में खरीदने के नाम पर ठगी

पीड़ित ने फौजी सहित दो शातिरों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 33 रुपये से 23 हजार तक नौ ट्रांजक्शन कराई

मुजफ्फरनगर। पुरानी करेंसी को करोड़ों में बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से ठगी की है। महज़ आठ रुपये के तीन पुराने नोटों की कीमत 90 लाख रुपये बताकर ठगों ने 89 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित युवक ने ठगी का अहसास होने के बाद फौजी सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। ठगों ने 33 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक की नौ अलग-अलग ट्रांजैक्शन कराकर रकम ऐंठी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा के मौहल्ला शंकर पट्टी निवासी प्रवीन कुमार पुत्र त्रिलोक चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर को वो मोबाइल फोन पर अपनी फेसबुक पर कुछ वीडियो को देख रहा था। इसी बीच स्क्रालिंग के दौरान उसके समक्ष एक वीडियो आई, जिसमें पुराने नोट और सिक्के खरीदने का अच्छा खासा ऑफर दिया गया था। इस वीडियो पर प्रवीन ने टच कर दिया और फिर व्यस्त हो गया। इसके बाद प्रवीन के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। रिसीव करने पर बातचीत में व्यक्ति ने अपना नाम नितिन कुमार बताया और पुराने नोट व सिक्के बेचने के लिए अच्छा खासा ऑफर किया और पुराने नोट की फोटो व्हाटसएप पर भेजने के लिए कहा।
प्रवीन ने व्यक्ति की बात मानते हुए एक, दो और पांच रुपये के भारतीय करेंसी के पुराने नोट व्हाटसएप कर दिये। प्रवीन ने बताया कि नितिन नामक व्यक्ति ने इन तीनों नोटों की वास्तविक कीमत 90.40 लाख रुपये बताते हुए खरीदने का ऑफर किया। अगले दिन 5 अक्टूबर को नितिन ने प्रवीन को फोन किया और आधार कार्ड व एक फोटो मांगा। ये दोनो उसने व्हाटसएप कर दिये। नितिन ने इसके लिए शुल्क के रूप में एक स्कैनर भेजकर पहले 33 और फिर 320 रुपये का भुगतान करवाया। इसके बाद एक प्रमाण पत्र प्रवीन को भेजा गया। 6 अक्टूबर को फिर से एक अज्ञात कॉल आई, इसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार फौजी बताते हुए प्रवीन से कहा कि वो तीनों नोट खरीदने के लिए 90.40 लाख रुपये की रकम लेकर इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट पर आ चुके हैं, यहा चैकिंग के कारण कुछ भुगतान करना होगा। प्रवीन को ठगों ने पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया और उससे सात बार ट्रांजक्शन कराकर अलग अलग एकाउंट में रकम डलवाई, कुल 89003 रुपये प्रवीन ने नौ ट्रांजक्शन में ठगों को दे दिये। इसके बाद भी और पैसों की मांग किये जाने पर प्रवीन को ठगी का शक हुआ। एसएचओ चरथावल जसवीर सिंह ने बताया कि प्रवीन की शिकायत पर नितिन और मनोज फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-गरीब ई-रिक्शा वालों से हर दिन हुई 26 हजार से ज्यादा की वसूली

पीएनबी एप सेवा देने के नाम पर 4.30 लाख की रकम हड़पी
मुजफ्फरनगर। डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों के बीच शहर में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) की मोबाइल एप सेवा दिलाने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से 4 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर डाली। बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के चक्कर में पीड़ित ने जब तक धोखाधड़ी को समझा, तब तक उसके खाते से रकम उड़ चुकी थी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारम्भ कर दी है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के हरि वृन्दावन सिटी निवासी विनय कुमार पुत्र राज सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2 सितम्बर को वो अपने घर पर ही था, इसी बीच एक अज्ञात कॉल मोबाइल फोन पर आई। उसने कॉल को रिसीव किया तो एक व्यक्ति की आवाज सुनाई दी। इस व्यक्ति ने उससे पूछा कि आप पीएनबी वन एप की सेवा लेने के लिए इच्छुक हैं, तो विनय ने व्यक्ति को बताया कि उसका खाता पीएनबी में ही है, इसलिए वो यह एप सेवा लेने का इच्छुक है। इसके बाद फोन करने वाली व्यक्ति ने विनय को फोन पर एपीके लिंक भेजा और उस पर फारमेट भरने के लिए कहा। विनय ने फोन पर एपीके लिंक खोलकर फारमेट भरा। आरोप है कि लिंक खोलने के बाद उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया और उसके बैंक खाते से दो बार की ट्रांजक्शन में 4.30 लाख रुपये उड़ा लिये गये। थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-आंगनबाडी केन्द्रों पर खनकेंगे पालिका के बर्तन

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »

ट्रंप रह गए खाली हाथ… वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो को मिला शांति का नोबेल

नई दिल्ली- इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार का एलान हो गया है। मरिया कोरिना मचाडो को यह सम्मान मिला है। इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पुरस्कार से चूक गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार शुक्रवार, 10 अक्तूबर को वेनेजुएला की मुख्य विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को प्रदान किया गयाए जो फिलहाल छिपकर रह रही हैं। आयरन लेडी के नाम से भी मशहूर मचाडो का नाम टाइम पत्रिका की 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगोंश् की सूची में शामिल है। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-सोशल मीडिया पर छाये दबंगों का पुलिस ने उतारा भूत

Read More »