Home » International » अमेरिका-चीन के बीच नई डील: ट्रंप और शी जिनपिंग में ‘रेयर अर्थ’ सप्लाई पर सहमति, टैरिफ घटा 10% तक

अमेरिका-चीन के बीच नई डील: ट्रंप और शी जिनपिंग में ‘रेयर अर्थ’ सप्लाई पर सहमति, टैरिफ घटा 10% तक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया कि उनकी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दुर्लभ खनिजों (Rare Earths) की सप्लाई को लेकर समझौता हो गया है। ट्रंप ने बताया कि चीन अगले एक साल तक अमेरिका को रेयर अर्थ की आपूर्ति करने के लिए तैयार हो गया है।

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि चीन पर फेंटानिल (नशीला पदार्थ) से जुड़े मामलों को लेकर लगाए गए टैरिफ को घटाकर 10% किया जा रहा है। इस फैसले के बाद अमेरिका का कुल टैरिफ चीन पर 57% से घटकर 47% रह गया है।

दोनों नेता दक्षिण अफ्रीका के बुसान में मिले, जहां उन्होंने व्यापार, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। ट्रंप ने कहा —

“अमेरिका और चीन के बीच अब सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं। यह समझौता दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक होगा और इसे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन का मुद्दा मजबूती से उठाया गया। हम इस पर मिलकर काम करेंगे और देखेंगे कि शांति के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।”

 

ट्रंप ने यह भी बताया कि चीन ने अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने का वादा किया है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में स्थिरता की दिशा में प्रगति हुई है।

अंत में ट्रंप ने कहा कि वे अप्रैल में चीन की यात्रा करेंगे, जिसके बाद शी जिनपिंग भी अमेरिका आएंगे। उनका संभावित कार्यक्रम वॉशिंगटन डीसी या फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित ट्रंप के आवास पर हो सकता है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »