Home » International » अमेरिका में दवाइयों पर नया टैक्स: ट्रम्प का बड़ा ऐलान

अमेरिका में दवाइयों पर नया टैक्स: ट्रम्प का बड़ा ऐलान

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, वे कंपनियां जो अमेरिका में दवा निर्माण का कारखाना स्थापित कर रही हैं या जिनके प्लांट का निर्माण कार्य जारी है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।

इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, जो 27 अगस्त से प्रभावी हो चुका है। इस शुल्क का असर भारतीय कपड़ा, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर और सी-फूड जैसे उत्पादों के निर्यात पर पड़ा, हालांकि दवाओं को फिलहाल इस दायरे से बाहर रखा गया था।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि अमेरिका में प्लांट लगाने वाली विदेशी दवा कंपनियों को छूट दी जाएगी। यानी यदि निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो उन दवाओं पर नया टैक्स लागू नहीं होगा।

भारत पर असर

भारत अमेरिकी बाज़ार में जेनेरिक दवाइयों का सबसे बड़ा सप्लायर है। वर्ष 2024 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.73 अरब डॉलर (करीब 77 हजार करोड़ रुपए) की दवाइयां निर्यात की थीं, जो भारत के कुल दवा निर्यात का लगभग 31% हिस्सा था। अमेरिका में लिखी जाने वाली हर 10 प्रिस्क्रिप्शन में से करीब 4 दवाइयां भारतीय कंपनियों की होती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में अमेरिका के हेल्थकेयर सिस्टम ने जेनेरिक दवाइयों की वजह से लगभग 219 अरब डॉलर की बचत की। 2013 से 2022 के बीच यह आंकड़ा 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। भारत की बड़ी फार्मा कंपनियां जैसे डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, ल्यूपिन न सिर्फ जेनेरिक बल्कि कुछ ब्रांडेड दवाएं भी अमेरिका में बेचती हैं।

ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं का अंतर
ब्रांडेड दवा:

किसी कंपनी की मूल खोज पर आधारित होती है। 20 साल तक पेटेंट सुरक्षा मिलती है। महंगी होती है क्योंकि इसमें रिसर्च व डेवलपमेंट की लागत शामिल होती है।

जेनेरिक दवा:

ब्रांडेड दवा का पेटेंट खत्म होने के बाद बनाई जाती है। समान फॉर्मूले पर आधारित होती है। रिसर्च लागत न होने के कारण कीमत 80–90% तक सस्ती होती है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »