उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक उर्वरक वितरण: मुज़फ्फरनगर चरथावल समिति व प्रीति त्यागी सम्मानित

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सम्मान समारोह में मुज़फ्फरनगर की बी पैक्स चरथावल समिति को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक उर्वरक वितरण और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर, मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता एवं नागरिक विमानन मुरलीधर माहौल, प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू और आयुक्त एवं निबंधन योगेश कुमार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  चरथावल में टोंटी चोरी से हाहाकार, समाजसेवियों ने फूंका विरोध का बिगुल

इन सभी ने समिति सचिव प्रीति भारद्वाज (त्यागी) और समिति सभापति अध्यक्ष भूषण त्यागी को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रीति त्यागी इससे पहले छपार समिति की सचिव भी रह चुकी हैं। उन्होंने वहाँ भी उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर कई बार रोशन किया। इस उपलब्धि ने न केवल मुज़फ्फरनगर बल्कि पूरे प्रदेश की सहकारी समितियों को प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-अफसरों से नाराज ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय पर करेंगे शोकसभा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »