Home » Muzaffarnagar » वैष्णो देवी धाम में भूस्खलन: मुजफ्फरनगर के श्रद्धालु की मौत, चार गंभीर घायल

वैष्णो देवी धाम में भूस्खलन: मुजफ्फरनगर के श्रद्धालु की मौत, चार गंभीर घायल

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में सोमवार देर रात हुए भूस्खलन में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के रामलीला टिल्ला, आबकारी मोहल्ला निवासी कार्तिक के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, कश्यप परिवार तीन दिन पहले माता के दर्शन के लिए मुजफ्फरनगर से जम्मू रवाना हुआ था। दर्शन के बाद जब परिवार कटरा से लौट रहा था, तभी अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया।

हादसे में कार्तिक को गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिवार के अन्य चार सदस्य — मिंटू कश्यप (46), संगीता (40), उमंग (25) और वैष्णवी (16) भी गंभीर रूप से घायल हैं

 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »