मंडी थाने में दानिश और उसके पिता शरीफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया और दानिश को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही भी की गई थी।
मुजफ्फरनगर। सऊदी में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही सानिया नामक महिला के द्वारा पति के साथ हुए आपसी झगड़े की बात यहां अपने गांव में परिजनों से फोन पर कर देने के बाद बेटी की ससुराल पर किये गये हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पुलिस ने भी भागदौड़ की। इस वीडियो में हुई घटना में पीड़ित पक्ष की ओर से पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, इसमें कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हलचल मची। इसको लेकर सीओ नई मंडी राजू कुमार शाव ने बताया कि वायरल वीडियो नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली का है। इस गांव की लड़की सानिया पुत्री शरीफ ने अपने ही पड़ौस के रहने वाले फरदीन पुत्र मूसा के साथ प्रेम विवाह किया था और वो उसके साथ सऊदी में रह रही है। वहां पर पति और पत्नी के बीच कोई आपसी विवाद हुआ, जिसकी जानकारी सानिया ने फोन पर अपने भाई दानिश को दी और इसके बाद दानिश व अन्य परिजनों ने सानिया की ससुराल में जाकर मारपीट की। इसमें सानिया की सास खतीजा पत्नी मूसा की तहरीर पर 12 सितम्बर को मंडी थाने में दानिश और उसके पिता शरीफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया और दानिश को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही भी की गई थी। यह मारपीट 11 सितम्बर को की गई, जो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसकी वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।