Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-बागोवाली में घर में घुसकर हमले की वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर-बागोवाली में घर में घुसकर हमले की वीडियो वायरल

मंडी थाने में दानिश और उसके पिता शरीफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया और दानिश को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही भी की गई थी।

मुजफ्फरनगर। सऊदी में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही सानिया नामक महिला के द्वारा पति के साथ हुए आपसी झगड़े की बात यहां अपने गांव में परिजनों से फोन पर कर देने के बाद बेटी की ससुराल पर किये गये हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पुलिस ने भी भागदौड़ की। इस वीडियो में हुई घटना में पीड़ित पक्ष की ओर से पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, इसमें कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस में हलचल मची। इसको लेकर सीओ नई मंडी राजू कुमार शाव ने बताया कि वायरल वीडियो नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली का है। इस गांव की लड़की सानिया पुत्री शरीफ ने अपने ही पड़ौस के रहने वाले फरदीन पुत्र मूसा के साथ प्रेम विवाह किया था और वो उसके साथ सऊदी में रह रही है। वहां पर पति और पत्नी के बीच कोई आपसी विवाद हुआ, जिसकी जानकारी सानिया ने फोन पर अपने भाई दानिश को दी और इसके बाद दानिश व अन्य परिजनों ने सानिया की ससुराल में जाकर मारपीट की। इसमें सानिया की सास खतीजा पत्नी मूसा की तहरीर पर 12 सितम्बर को मंडी थाने में दानिश और उसके पिता शरीफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया और दानिश को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही भी की गई थी। यह मारपीट 11 सितम्बर को की गई, जो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसकी वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  खतौली विधायक ने ग्राम पंचायत पाल में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण की उठाई मांग

Also Read This

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »

रामलीला-मेघनाद ने चलाया शक्ति बाण, संजीवनी से लौटे लक्ष्मण के प्राण

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर में रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की रोमांचकारी लीला का भावपूर्ण मंचन मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर यु( ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति

Read More »