Home » Muzaffarnagar » जसोई गांव में युवकों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, सीसीटीवी फुटेज वायरल, देखें वीडियो….

जसोई गांव में युवकों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, सीसीटीवी फुटेज वायरल, देखें वीडियो….

दुकान पर खड़े युवकों पर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों युवकों ने किया हमला, मंुह ढककर आये थे हमलावर

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जसोई में युवकों के दो गुटों के बीच तनाव का माहौल उस समय पैदा हो गया जब एक दुकान के बाहर खड़े युवकों पर अचानक दर्जनों युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मचा और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तितावी थाना क्षेत्र के गंाव जसोई के मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के सामने कुछ युवक खड़े थे तभी हाथों में लाठी-डंडे लिए और चेहरे को गमछे से ढके करीब दर्जनभर युवक मौके पर पहुंचे और खड़े युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हमलावरों ने युवकों पर न सिर्फ लाठियों से प्रहार किया, बल्कि लात-घूंसों से भी बेरहमी से पीटा।

फुटेज में एक युवक को जमीन पर गिराकर उस पर लगातार लाठियों से वार करते हुए भी देखा जा सकता है। यह हमला इतना क्रूर था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और कोई भी बीच बचाव के लिए साहस नहीं जुटा पाया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वीडियो को लेकर तितावी थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। मामले में अभी किसी पीड़ित ने भी कोई शिकायत नहीं की है। स्वतः संज्ञान लेकर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »