Home » Muzaffarnagar » अल्पायु में युवा रालोद नेता हर्ष राठी का निधन, छाया गहरा शोक

अल्पायु में युवा रालोद नेता हर्ष राठी का निधन, छाया गहरा शोक

हर्ष राठी लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गये थे। उनका लंबा उपचार चला और उनका लीवर प्रत्यारोपण का ऑपरेशन किया गया।

मुजफ्फरनगर। राजनीति के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद माने जाने वाले युवा रालोद नेता हर्ष राठी के असमय निधन की खबर ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया। कम उम्र में जीवन की डोर टूटने से न केवल परिवार बल्कि समर्थकों और राजनीतिक जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे पिता के राजनीतिक संस्कारों से सधे हर्ष ने छात्र नेता के रूप में बड़ा नाम कमाया था। छात्र राजनीति से शुरू हुई उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा ने उन्हें युवाओं की मजबूत आवाज बनाया था, मगर नियति के इस क्रूर मोड़ ने यह कारवां रोक दिया। उनके अचानक निधन की खबर ने परिवार, समर्थकों और राजनीतिक हलके को स्तब्ध कर दिया, जबकि हर्ष के यूं अचानक चले जाने से उनके दो नन्हें बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया।

इसे भी पढ़ें:  नई मंडी में सीसीटीवी कैमरों की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के साथ हर्ष

राष्ट्रीय लोकदल में युवा विंग के जिलाध्यक्ष और सहारनपुर मंडल में युवा विंग के अध्यक्ष रह चुके छात्र नेता हर्ष राठी पुत्र स्व. बाबूराम राठी निवासी लालबाग गांधी कालोनी का बुधवार देर रात आवास पर ही आकस्मिक निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। हर्ष राठी को राजनीति विरासत में मिली। मूल रूप से भोपा क्षेत्र के गंाव बेहड़ा थू्र निवासी उनके पिता स्व. बाबूराम ने चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में राजनीति शुरू की और चौधरी अजित सिंह के साथ मिलकर संघर्ष किया। वो रालोद में जिलाध्यक्ष रहे और जिला सहकारी बैंक के सभापति भी चुने गये।

इसे भी पढ़ें:  स्मार्ट मीटर बन गया जी का जंजाल, अफसरों का भी हाल बेहाल

बाबूराम राठी की राजनीतिक विरासत को उनके छोटे पुत्र हर्ष राठी ने संभाला। वो जनता इंटर कॉलेज भोपा के छात्र रहे और फिर एसडी मैनेजमेंट कॉलेज से प्रबंधन कौशली की डिग्री हासिल करने के साथ ही डीएवी डिग्री कॉलेज से वकालत भी की। छात्र जीवन से ही हर्ष राठी ने अपने पिता के नेतृत्व की छांव में एक छात्र नेता के रूप में अच्छी पहचान बनाई और रालोद में ही उनको युवा विंग का जिलाध्यक्ष बनने का अवसर चौधरी अजित सिंह ने दिया।

सूत्रों के अनुसार करीब दो साल से हर्ष राठी लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गये थे। उनका लंबा उपचार चला और आखिरकार मेदांता में दिसंबर 2024 को उनका लीवर प्रत्यारोपण का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से भी उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं आया और बुधवार को आवास पर ही उनका निधन हो गया। हर्ष राठी मात्र 37 साल की अल्पायु में यह संसार छोड़ गये। वो अपने पीछे पत्नी और दो बेटों के साथ बड़े भाई सि(ार्थ और अन्य परिजनों को रोता बिखलता छोड़ गये। गुरूवार को सवेरे नई मंडी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, सुधीर भारतीय, अभिषेक गुर्जर, रामनिवास पाल सहित सैंकड़ों लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें:  शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्मदिन श्रद्धा और सेवा के साथ मनाया गया

Also Read This

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »