Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-विद्युत विभाग की वर्कशाॅप में भयंकर अग्निकांड

MUZAFFARNAGAR-विद्युत विभाग की वर्कशाॅप में भयंकर अग्निकांड

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की शामली रोड पर स्थित जिला स्तरीय परिवर्तक कार्यशाला में रविवार अल सुबह भयंकर अग्निकांड हो गया। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन शाॅर्ट सर्किट से उठी एक चिंगारी ने चंद घंटों में ही विद्युत विभाग के करीब 10 लाख रुपये के माल को राख करने में देर नहीं की। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग के अफसरों ने तेजी दिखाई और तीन जनपदों तथा पेपर मिलों से फायर टैंडर मंगाये गये। 11 फायर टैंडरों की मदद से दमकल विभाग ने करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना से अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत कार्यशाला के आसपास निवास कर रहे परिवारों को बाहर निकालकर सुरक्षित किया। वहीं विद्युत विभाग के आला अफसरों ने भी कार्यशाला पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फायर कर्मियों की मदद से अग्निकांड को और भयावह होने से बचा लिया गया, क्योंकि कार्यशाला में तेल का बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया था।

शहर के शामली रोड पुलिस चौकी के पास ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला है। इसमें जिले भर से आने वाले क्षतिग्रस्त विद्युत परिवर्तकों की मरम्मत का कार्य किया जाता है। साथ ही विद्युत परिवर्तकों को तेल की सप्लाई के लिए भी यहां पर तेल का भंडारण होता है। इसके अलावा यहां पर नये विद्युत परिवर्तकों का भी स्टाक रखा जाता है। इसी कार्यशाला में स्क्रैप घोषित विद्युत परिवर्तकों का भी भंडारण होता है। रविवार की अलसुबह करीब पौने चार बजे विद्युत कार्यशाला के मरम्मत शेड से धुआं निकलते हुए देखा गया।

इसके कुछ देर बाद ही यहां पर आग की लपटें उठने लगी। इन लपटों ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया और आकाश तक उठती आग की लपटों को देखकर आसपास निवास करने वाले परिवारों, राहगीरों और कार्यशाला में मौजूद सुरक्षा गार्ड की सांस थमती दिखने लगी। तत्काल ही लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस चौकी पर रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कमी भी मौके पर आ गये। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस कार्यशाला के पास ही घनी बस्ती होने के कारण लोगों में भी दहशत फैल गई थी। आग की सूचना मिलने पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एसडीएम सदर परमानंद झा को मौके पर जाने के निर्देश दिये। एसडीएम सदर के साथ ही एसपी सिटी सत्यनारायपण प्रजापत भी फोर्स के साथ शामली रोड पहुंचे और बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू कराया। वहीं एफएसओ आरके यादव और फायर कर्मियों ने सीएफओ प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में आग पर काबू पाने के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिये थे।

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 4.20 बजे बिजलीघर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी, 4.30 बजे टीम यहां पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई थी। आग भयंकर होने के कारण पहले तो बिन्दल पेपर मिल और विभागीय सब स्टेशन जानसठ, बुढ़ाना तथा खतौली से फायर टैंडरों को मंगाया गया। नगरपालिका से भी पानी के टैंकर मंगाये गये। इसके अलावा सहारनपुर, शामली और मेरठ से भी फायर टैंडर मंगाये गये। उन्होंने बताया कि टीम को आग बुझाने के लिए दस बजे तक मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद भी आग सुलगती रही। आग बुझाने के लिए 11 फायर टैंडरों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि संभवतः आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट ही माना जा रहा है।

हालांकि जांच के बाद ही सही तथ्य सामना आ पायेगा। आग की भयावहता के कारण आसपास के लोगों में भी दहशत फैलने लगी थी। सवेरे ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस फोर्स के साथ आसपास के मकानों को खाली कराकर वहां निवास कर रहे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला। इसके लिए पुलिस कर्मियों को कई गलियों में भागदौड़ करनी पड़ी। वहीं आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को विद्युत कार्यशाला का गेट भी कटर से काटना पड़ा। बाद में क्रेन मंगाकर विद्युत परिवर्तकों को हटवाते हुए नीचे सुलग रही आग को भी बुझाने का काम किया गया। सीएफओ ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मरों में तेल होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा। यही कारण रहा कि आग बार बार सुलगती रही।

आग लगने की सूचना पर विद्युत विभाग के मुजफ्फरनगर जोन के मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल, निदेशक तकनीकी मेरठ नन्द किशोर मिश्रा, एक्सईएन कार्याशाला खण्ड अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय खण्ड संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता वितरण अनूप सिंह, एसडीओ महावीर चौक रितेश्वर बंधु, शामली रोड बिजली घर के जेई दिलीप कुमार और विद्युत कार्यशाला के जेई पियूष कुमार, विभागीय लिपिक अनिभव गोयल उर्फ मोन्टू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गये थे। मुख्य अभियंता और निदेशक तकनीकी ने कार्यशाला में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस सम्बंध में निदेशक तकनीकी मेरठ नन्द किशोर मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड के कारण विभागीय स्तर पर करीब 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी सही आकलन किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस आग की चपेट में शामली रोड बिजलीघर भी आ सकता था, लेकिन हम ईश्वर का आभार जता रहे हैं कि ज्यादा बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  स्वच्छता को अपनाना ही सच्ची देशभक्तिः मीनाक्षी स्वरूप

एक्सईएन कार्यशाला अभिषेक का कार्यालय हुआ राख, रिकाॅर्ड भी जला

मुजफ्फरनगर विद्युत कार्याशाला में लगी आग के कारण एक्सईन कार्यशाला का पूरा कार्यालय ही राख हो गया। कार्यशाला के जिस यार्ड में आग लगी, उसके प्रथम तल पर एक्सईएन का कार्यालय है। शेड से उठती आग की लपटों ने उनके कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर लगे एयर कंडीशनर, अलमारियां और उसमें रखा रिकाॅर्ड भी जलकर नष्ट हो गया। इसके साथ ही फर्नीचर और अन्य सामान भी जल गया। यहां पर भी दरवाजा तोड़कर अंदर तक आग को बुझाने का काम किया गया।

एक्सईएन कार्यशाला खण्ड अभिषेक सिंह ने बताया कि रविवार सुबह लगभग पौने चार बजे कार्यशाला के मरम्मत यार्ड में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई, जिसमें शेड के अंदर रखे क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर एवं कुछ मरम्मत शुदा ट्रांसफार्मर जल गए। फायर कर्मियों की बदौलत शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कार्यशाला में अंदर रखे हुए मरम्मत शुदा परिवर्तक के लिए नई सामग्री, नये विद्युत ट्रांसफार्मर, आॅयल, काफी संख्या में मरम्मत शुदा परिवर्तक एवं स्क्रैप सामग्री को सुरक्षित बचा लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी यात्रा पर फिर बारिश का ब्रेक, वापस लौटे भक्त

डायरेक्टर ने दिये विभागीय स्तर पर भी जांच कराने के निर्देश

मुजफ्फरनगर। मेरठ से आये विद्युत विभाग के निदेशक तकनीकी नन्द किशोर मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में अग्निकांड को लेकर अभी यही माना जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन इसके लिए विभागीय स्तर पर भी कारणों को सामने लाने के लिए जांच कराई जायेगी। इस जांच में ही कार्यशाला में आग के कारण नुकसान का सही आकलन हो पायेगा। नये विद्युत परिवर्तक पूरी तरह से सुरक्षित बचा लिये गये हैं, जिससे नुकसान ज्यादा न होने की संभावना है।

उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि आग और भी विकराल हो सकती थी, लेकिन उसको काबू करने में तेजी दिखाई गई। कार्यशाला में ड्रमों में बड़े पैमाने पर तेल का भंडारण किया गया था। इसके साथ ही नये विद्युत परिवर्तक भी काफी संख्या में यहां पर रखे थे, लेकिन गनीमत रही कि इनको फायर कर्मियों के साथ विभागीय कर्मचारियों ने त्वरित बचाव कार्य शुरू करते हुए बचा लिया और आग के प्रभाव से दूर कर दिया। उन्होंने सीएफओ और एफएसओ के साथ ही उनकी टीम की प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें:  स्वच्छता को अपनाना ही सच्ची देशभक्तिः मीनाक्षी स्वरूप

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी पल-पल लेते रहे अपडेट

मुजफ्फरनगर। विद्युत कार्यशाला में लगी आग के बाद डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी बेहद संवेदनशील नजर आये। वो लगातार ही अग्निकांड को लेकर अधिकारियों से अपडेट लेते रहे। उन्होंने विद्युत विभाग के अफसरों से सम्पर्क बनाये रखा तो मदद के लिए एसडीएम सदर परमानंद झा को अलसुबह ही मौके पर भेज दिया गया था और आग पर तेजी से काबू पाने के लिए डीएम ने अपने स्तर से भी फायर ब्रिगेड को पूरी मदद की, बहुत ही तेजी से दूसरे जिलों से फायर टैंडर यहां मंगवाये गये। हर संसाधन का प्रयोग किया गया।

डीएम अरविंद मल्लप्पा की इसी कार्यशैली की विद्युत अफसर भी चर्चा करते रहे। बता दें कि डीएम अरविंद मल्लप्पा यहां तैनाती से पूर्व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ में एमडी रहे हैं। डीएम के रूप में यहां विद्युत विभाग के गोदाम में उनके कार्यकाल का यह दूसरा अग्निकांड है। इससे पहले अपै्रल 2023 में सुजड़ू गांव में विद्युत विभाग के गोदाम में भी सुबह के समय आग लगी थी, जिसमें करोड़ों रुपये का सामान जल गया था, इस आग का कारण तेज हवा को माना गया था। दमकल विभाग की टीम को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। विद्युत निगम की पश्चिमांचल एमडी चेत्रा वी व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।

Also Read This

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

सपा नेता आज़म ख़ान ने कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में जेल बदलने के दौरान एनकाउंटर के डर, जोहर यूनिवर्सिटी विवाद और 94 मुकदमों के दर्दनाक अनुभव साझा किए।

Read More »

आवारा कुत्तों पर अधिकतर राज्यों ने नहीं दिए हलफनामे, मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश

नई दिल्ली – 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मामले पर सुनवाई की थी, तब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हलफनामे दाखिल करने के लिए कहा गया था। हालांकि, सिर्फ पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली महानगरपालिका ने ही इस आदेश का पालन किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आवारा कुत्तों के मामले स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को तीन नवंबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया। दरअसल, कोर्ट ने पाया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अधिकतर राज्यों ने अब तक हलफनामे

Read More »

मुरादाबाद में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में भीषण आग, 5 गैस सिलेंडर फटे; एक महिला की मौत, 10 से अधिक झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार रात तीन मंजिला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। पांच गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में मालिक की मां की मौत और 10 से अधिक लोग झुलसे।

Read More »

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »