अवैध खनन पर शिकंजा, एसडीएम मोनालिसा ने पकड़ा बालू से भरा डंपर

मुजफ्फरनगर। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने जब से तहसील का चार्ज लिया है वह लगातार कार्यवाही करती चली आ रही है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा को सूचना मिली कि बडौत रोड से अवैध रूप से रेतेध्बालू से भरा डंपर गुजर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयी और एसडीएम ने अवैध रूप से भरा रेतध्बालू से भरा डंपर पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-मंसूरपुर में हाईवे पर दो हादसों में पांच युवकों की मौत

डंपर संख्या यू.पी.12.ए. 8614 में ओवरलोड अवैध रूप से रेताध्बालू भरा हुआ था जोकि एसडीएम की सरकारी गाड़ी को देखकर कूद कर भाग गया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने डंपर को अग्रिम कार्यवाही होने तक पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है। एसडीएम की अवैध खनन पर कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र की जनता एसडीएम मोनालिसा की निष्पक्ष कार्यशैली की जमकर प्रसंशा कर रही है।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि अवैध रूप से रेताध्बालू भरकर डंपर निकलने की सूचना मिली थी सूचना पर मेरे द्वारा तत्काल छापा मारा गया है मौके से एक बालूध्रेते से भरा डंपर मिला है जिसको पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के स्तर से होगी। अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। आगे भी छापे मारे जाएंगे और कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  दुबई और कुवैत में रहने वाले दो लोगों के नाम पर रामपुर में एसआईआर फॉर्म जमा, जांच के बाद मुकदमा दर्ज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »