Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-पुलिस भर्ती परीक्षा से शहरी व्यवस्था धड़ाम

MUZAFFARNAGAR-पुलिस भर्ती परीक्षा से शहरी व्यवस्था धड़ाम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड लखनऊ निगरानी में कराई जा रही यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के पहले ही दिन तमाम शहरी व्यवस्था धड़ाम होती नजर आई। परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय पर करीब 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने कोई भी सटीक प्लान नहीं बनाया था। इसके लिए शहर में आने वाले यातायात को डायवर्ट भी नहीं किया गया, जिस कारण शहरी यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चैपट नजर आई और शहर के तीन में दो ओवरब्रिज पूरी तरह से जाम रहे। इसके साथ ही शहर के सभी मार्ग और चैराहे भी जाम होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया। वहीं परीक्षा की व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी भी मुख्यालय पहुंचे और परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शहर में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। यहां पर शनिवार और रविवार को परीक्षा के लिए 50400 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों को आठ सेक्टर में बांटकरर 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं। शनिवार को परीक्षा के पहले दिन ही शहरी व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित नजर आई। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ सवेरे जब परीक्षा के लिए अपने अपने परीक्षा केन्द्रों की ओर बढ़े तो शहर में अचानक ही उमड़ी भारी भीड़ के कारण सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव यातायात व्यवस्था पर पड़ा।

वहीं परीक्षा को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन ने बाहर से आने वाले यातायात के लिए कोई भी डायवर्जन प्लान लागू नहीं किया। इसी कारण रोडवेज की बसें और दूसरे वाहन भी शहर की सड़कों पर घुसे तो भीड़ के कारण जाम ही जाम नजर आया। शहर के जानसठ रोड और भोपा रोड ओवरब्रिज तो पूरी तरह से वाहनों की भीड़ से चैक हो जाने के कारण शहर की सड़कों से नई मण्डी क्षेत्र तक जाम ही जाम नजर आया। हालांकि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस की कर्मचारी भारी मशक्कत करते रहे, लेकिन शहर पूरी तरह से जाम ही रहा।

इसके साथ ही डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी भी सवेरे मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। डीआईजी ने रूड़की रोड पर श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैन, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था को चेक किया गया।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों का पहचान पत्र सत्यापन के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाए, किसी भी अभ्यर्थी को कोई इलैक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न ले जाने दी जाए, इसके अतिरिक्त किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में असुविधा होने पर उसकी हर सम्भव सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की शनिवार और रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें:  अंकित विहार में दो मजदूर गिरे, एक की मौत

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »