Home » उत्तर-प्रदेश » गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, 12 आरोपी पकड़े, एक फरार

गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, 12 आरोपी पकड़े, एक फरार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव मिमलाना के जंगल में मुठभेड़ में 12 गोकश को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन गोवंश जिंदा बरामद किये गए। गोकशी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मिमलाना गांव के जंगल में दबिश दी तो वहां गोकशी करने की तैयारी कर रहे आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है। तीन गोवंश जिंदा बचा लिए गए। गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को शहर कोतवाली पुलिस के गुडवर्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली पुलिस की मिमलाना रोड पर कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में गौकशी करने के लिए जा रहे हैं। इसमें पुलिस की गोली लगने के कारण भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ. सलीम छोटा, मनव्वर उर्फ भोलू पुत्र यूसुफ और तहसीम पुत्र सलीम घायल हुए हैं। जबकि नाजिम, नवाब, कलीम, तनवीर, गयूर, हनीफ, शहजाद, राशिद और इकराम को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उपकरण, अवैध शस्त्र, बाइक और तीन जिंदा गोवंश बरामद किये गये हैं। एसएसपी ने बताया किे ये लोग गिरोह बनाकर गोकशी और गोमांस की सप्लाई करने के काम में लगे रहते हैं। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »