MUZAFFARNAGAR-घर से बुलाया, पीटने के बाद नंगा कर गांव में घुमाया

मुजफ्फरनगर। एक युवक को काम की बात करने के बहाने घर से बुलाया गया और फिर घेर में ले जाकर उसके साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। जानलेवा हमला करने के साथ ही युवक को नग्न कर दिया गया और फिर दबंग उसको सरेआम पीटते हुए गांव में घुमाने लगे। इसकी जानकारी पिता को लगी तो वो अपने पुत्र को बचाने के लिए भागा, दबंगों ने पिता पर भी हमला कर दिया, जिसने भागकर जान बचाई। बाद में युवक को बेहोशी की अवस्था में दबंग उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गये। पीड़ित पिता ने दो सगे भाइयों सहित पांच हमलावरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को पकड़ा है।

मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अजमतगढ़ में दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गांव के निवासी सतेन्द्र पुत्र श्रीचंद ने थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके पुत्र को घर से बुलाकर पीटा गया और फिर नंगा कर गांव में घुमाने के बाद अचेत अवस्था में घर के बाहर फेंक दिया गया। सतेन्द्र द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे वो अपने घर पर ही परिवार के साथ मौजूद था। इसी दौरान गांव निवासी युवक कमल पुत्र राकेश उनके घर पर आया और कमल ने उसके पुत्र अक्षय को आवाज देकर बाहर बुलाया तथा काम की कुछ बात करने की जानकारी देकर वो उसको अपने साथ अपने घेर पर ले गया।

इसे भी पढ़ें:  दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा

सतेन्द्र का आरोप है कि उसके घेर में पहले से ही गांव के ही निवासी अंकुश और उत्तम पुत्रगण श्रवण, अजय पुत्र मिंटू तथा मिंटू पुत्र राजपाल पहले से ही मौजूद थे। अक्षय को कमल के साथ आता देखकर उक्त चारों ने गाली गलौच शुरू कर दी। अक्षय ने विरोध किया तो कमल के साथ मिलकर सभी ने उसको दबोच लिया और लात-घूसों तथा डंडों से पिटाई करने लगे। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने अक्षय के कपड़े फाड़कर उसको नग्न कर दिया और उसको लेकर गांव में घूमने लगे। सतेन्द्र ने पुलिस को बताया कि इसकी जानकारी मिली तो वो अपने पुत्र को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा, इसी बीच पांचों ने मिलकर उस पर भी हमला कर दिया, जिससे भागकर उसने जान बचाई। वो अपने घर पहुंचा ही था कि आरोपियों ने बेहोशी की अवस्था में उसके पुत्र को घर के बाहर ही फेंका और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गये।

इसे भी पढ़ें:  चन्द्रशेखर के प्रत्याशी जाहिद ने मीरापुर से ठोंकी दावेदारी, जयंत का इंतजार

एसएचओ मन्सूरपुर इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बेगराजपुर चौकी इंचार्ज एसआई किशन सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने गांव में जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि दोनों पक्षों की ओर से गाली गलौच करने को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट तक बात पहंुच गई थी। पीड़ित अक्षय नशे का आदी है और वो नशे में दूसरे पक्ष को जातिगत आधार पर गाली दे रहा था। प्रकरण में चार आरोपियों अंकुश, उत्तम, अजय और कमल को गिरफ्तार कर लिया गया। शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया है। मिंटू और अजय पिता पुत्र हैं, मिंटू विकलांग है और चलने में भी अक्षम है।

इसे भी पढ़ें:  मुफ्त शिक्षा, रोजगार, आरक्षण देने में भाजपा विफल: सोहेल अबरार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »