देवबंद में रोटरी क्लब ने किय कम्प्यूटर लैब का उदघाट

देवबंद। देवबंद में शिव रोटरी भवन रेलव रोड पर रोटरी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि distt.governer रवि प्रकाश जी एवं assit.governer नरेंद्र तायल जी हुए। इस अवसर पर क्लब द्वारा शिव शिशु मंदिर स्कूल में एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कर 4 कंप्यूटर दिए गए तथा लगभग 45 स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गए। क्लब के अध्यक्ष पीयूष गोयल ने कहा कि कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है, जैसे शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और मनोरंजन। ये गणना, लेखन और सूचनाओं को व्यवस्थित करने में मदद करके हमारे काम को आसान बनाते हैं।

कंप्यूटर के माध्यम से पहुँचा जाने वाला इंटरनेट दुनिया भर के लोगों को जोड़ता है और अनंत ज्ञान प्रदान करता है। ऐसे कार्य पहले भी करते रहे और आगे भी करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष गोयल,सचिव मोहित सिंगल, एडवोकेट अरुण गोयल ,एडवोकेट अमित गोयल,सुरेंद्र अग्रवाल ,पराग बंसल ,सुनील कंसल ,शुभम मंगल ,दर्पण गर्ग ,डॉ रवि प्रकाश ,पंकज तायल ,राजीव नयन आदि सदस्यों उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  मुस्लिम समाज के भाईयो से अपील ईद उल अज़हा पर साफ सफाई का रंखे विशेष ध्यान, शासन प्रशासन कि गाईड लाईन का करें पालन - चौधरी दानिश दिला

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »