पेड़ पर चोर की अफवाह से मचा हड़कंप, आधी रात सैकड़ों लोग दौड़े

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मल्लूपुरा इलाके में बुधवार को आधी रात के करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी स्कूल के पीछे पेड़ पर चोर होने की अफवाह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे और मोबाइल टॉर्च लेकर मौके पर पहुंच गए और स्कूल परिसर में चोर की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी ने पेड़ पर किसी व्यक्ति को चढ़ा हुआ देखा, जिसके बाद यह अफवाह तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों लोग स्कूल में घुस गए, लेकिन तलाश के बाद वहां कोई नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें:  1.17 करोड़ में बिक गया भरतिया कालोनी का विवादित मकान

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इलाके में चोरी की वारदात की कोशिश हुई थी, जिससे लोग पहले से ही डरे हुए थे। मंगलवार रात करीब तीन बजे मल्लूपुरा निवासी मोइनुद्दीन के घर दो चोर घुस आए थे। चोरों ने गैस सिलेंडर चुराने की कोशिश की, लेकिन परिवार जाग गया। भागते समय एक चोर ने घर की महिला सदस्य पर डंडे से हमला भी किया। मोइनुद्दीन ने बताया कि एक चोर घर के अंदर था जबकि दूसरा बाहर दीवार पर बैठा था। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें:  उमेश मलिक पर हमले का आरोपी सिसौली का मनोज बालियान गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों की बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत है और अफवाहों ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। एसएचओ सिविल लाइन आशुतोष कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल की तो यह केवल अफवाह साबित हुई। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने चैक किये हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से शरारती तत्वों पर निगाह रखने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें:  राकेश टिकैत पर हमले को लेकर थाने में दी तहरीर

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  बेटे को हुआ कैंसर, तो मां ने कर ली खुदकुशीकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लड़की को मिलने बुलाया, कर लिया किडनैप इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा

Read More »