Home » उत्तर-प्रदेश » संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी करे सरकारः दीपक गम्भीर

संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी करे सरकारः दीपक गम्भीर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के सहारनपुर मंडल प्रभारी दीपक गम्भीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

दीपक गम्भीर ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2006 से लेकर अब तक संविदा सफाई कर्मचारी पूरे समर्पण और निष्ठा से कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 19 वर्षों की सेवा के बावजूद किसी जनप्रतिनिधि ने इस विषय को गंभीरता से नहीं उठाया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राज्य की सभी नगर निकायों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए और उन्हें छठे वेतनमान की तरह सातवें वेतनमान का लाभ भी दिया जाए। साथ ही मौसम के अनुसार वर्दी, भविष्य निधि और साप्ताहिक अवकाश जैसी सुविधाएं शासनादेश के अनुसार सभी नगर निकायों में उपलब्ध कराई जाएं।

दीपक गम्भीर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पंचायतोंकृबुढ़ाना, सिसौली, शाहपुर, मीरापुर, भोकरहेड़ी, पुरकाजी और जानसठकृमें कार्यरत सफाई कर्मचारियों को इन बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जबकि केवल मुजफ्फरनगर नगर पालिका और खतौली नगर पालिका में ही ये सुविधाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर घामा वाल्मीकि, जिला महामंत्री गोपाल सुधाकर, महानगर अध्यक्ष गौतम राम, चरथावल महामंत्री सुनील सूद, नगर अध्यक्ष बुढ़ाना सोहनलाल, सफाई नायक मोहित, मुकेश बुढ़ाना, भोक्काहेडी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार, अशोक कांगड़ा और आलीशान समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Also Read This

मिर्जापुर में दिल दहला देने वाला हादसा: कालका मेल की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह लोगों की कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा नौ बजे गोमो–प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरे यात्री गलत दिशा से ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। इसे भी पढ़ें:  1 अगस्त से बिना फास्टैग वाहनों को देना होगा दोगुना टोलमृतकों की

Read More »

शादीशुदा इमाम ने धोखा देकर किया निकाह, सच्चाई खुली तो मेरठ में पत्नी का गला काटा और मुजफ्फरनगर में दर्ज कराई गुमशुदगी

मेरठ में 48 दिन पहले मिली बुर्के वाली महिला की लाश का खुलासा हुआ। मृतका नईमा यासमीन सैकिया की हत्या उसके पति और इमाम शहजाद ने अपने दोस्त नदीम के साथ की थी। गंगनहर किनारे हत्या के बाद शव फेंका गया था।

Read More »

बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। लालखदान स्टेशन के पास हावड़ा रूट पर चल रही एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ हिस्से मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। इसे भी पढ़ें:  पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवास पर महाकुंभ से आए साधु-संतहादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत और 12 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों

Read More »