Home » Muzaffarnagar » शादीशुदा इमाम ने धोखा देकर किया निकाह, सच्चाई खुली तो मेरठ में पत्नी का गला काटा और मुजफ्फरनगर में दर्ज कराई गुमशुदगी

शादीशुदा इमाम ने धोखा देकर किया निकाह, सच्चाई खुली तो मेरठ में पत्नी का गला काटा और मुजफ्फरनगर में दर्ज कराई गुमशुदगी

मेरठ में 48 दिन पहले बुर्के में मिली महिला की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि मृतका नईमा यासमीन सैकिया की हत्या उसके पति शहजाद ने अपने दोस्त नदीम के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहजाद मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल का रहने वाला है और वहीं की एक मस्जिद में इमाम है। वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। अपनी पहली पत्नी और बच्चों को मेरठ में एक घर में रखकर, शहजाद नईमा के साथ किराए पर रह रहा था। जब नईमा को उसकी पहली शादी के बारे में पता चला, तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे।

इसी विवाद के चलते शहजाद ने अपनी दूसरी पत्नी नईमा को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। पुलिस के अनुसार, वह नईमा को शॉपिंग के बहाने मेरठ ले आया, फिर दोस्त नदीम के साथ गंगनहर किनारे ले जाकर गला रेत दिया और शव को खेतों में फेंक दिया। हत्या के बाद शहजाद ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नईमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर में दर्ज कराई।

17 सितंबर को मेरठ के सिवालखास इलाके में गंगनहर पटरी के पास एक बुर्के में महिला का शव मिला था। उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पोस्टमॉर्टम में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई थी। बाद में जब मुजफ्फरनगर पुलिस ने नईमा की गुमशुदगी का फोटो साझा किया, तो शव की पहचान नईमा यासमीन सैकिया के रूप में हुई।

पुलिस जांच में पता चला कि नईमा असम के डिब्रूगढ़ की रहने वाली थी और तलाकशुदा थी। सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात शहजाद से हुई थी, जिसने खुद को कपड़ों का कारोबारी बताया और अपनी शादी की सच्चाई छिपा ली। कुछ समय बाद दोनों ने निकाह कर लिया। लेकिन जब नईमा को असलियत का पता चला, तो विवाद गहराता गया और आखिरकार उसकी जान चली गई।

मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए दो विशेष टीमें बनाई गई थीं। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाल रही है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »