Home » उत्तर-प्रदेश » शहर में धूमधाम से निकली भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा

शहर में धूमधाम से निकली भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। भगवान दक्ष प्रजापति सेवा समिति के द्वारा भगवान दक्ष प्रजापति का जन्मोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर गुरूवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने रामलीला टिला से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सभी समाज के बंधु अपने महापुरुषों के बारे में पढ़े समझे और उनके बताए हुए मार्ग पर चले, समाज के बंधु समाज में प्राचीन काल से चलीं रही कुरीतियों को दूर कर समाज को सामाजिक क्षेत्र में पहचान दिलाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए। राजनीतिक क्षेत्र में समाज को आगे ले जाने के लिए भी पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए, हर जिले में राजनीतिक क्षेत्र में समाज की पहचान होनी चाहिए । इसके लिए भी काम करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने भगवान दक्ष प्रजापति को नमन कर पूजन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि समाज जागरूक हो रहा है। जब लोगों के पास खाने और बनाने के लिए बर्तन का भी ज्ञान नहीं था, तब प्रजापति समाज ने मिट्टी के बर्तन का अविष्कार कर दुनिया को रहने व खाने की कला सिखाई। युवाओं से आग्रह किया कि युवा नशा और अन्य सामाजिक बुराई से बचकर आगे बढें। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की प्रशंसा की।

शोभायात्रा शहर के चुंगी नम्बर दो, आबकारी रोड, भगत सिंह रोड, शिवचौक, झांसी की रानी, टाउन हाल, मालवीय चौक, अंसारी रोड होते हुए वापस रामलीला टिला पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भव्य रथों पर झांकियों ने सभी का मन मोहा। मन को लुभाने वाली 20 झांकियां और आठ बैंड शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा के मार्ग पर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा कई स्थानों पर भण्डारा किया गया और शरबत तथा अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण हुआ। पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत हुआ। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोहा। रामलीला टीला पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शोभायात्रा के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष संजीव संगम, आकाशदीप, अनुराग, सि(ार्थ, विनायक, सभासद अर्जुन प्रजापति, वेदप्रकाश, धारा सिंह, लोकेश, इंद्रपाल, विपिन कुमार, निर्वेश, सुरेंद्र शंकर, राजकुमार, रामपाल सिंह, उदयपाल, मनीष, मिंकू, शुभम, सचिन प्रजापति, कृष्णपाल प्रजापति, विशाल प्रजापति, भूपेंद्र, पंकज राशनिया, रामनिवास, सोहनलाल, प्रमोद, रिंकू, मेनपाल, मोहन, अरविंद आदि का सहयोग रहा। 

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »