MUZAFFARNAGAR-पेपर मिल का बॉयलर फटा, शिफ्ट इंचार्ज की मौत

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर गांव तिगरी में स्थित श्री वीर बालाजी पेपर मिल में बॉयलर फटने से शिफ्ट इंचार्ज की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य मजदूर कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिफ्ट इंचार्ज के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को फैक्ट्री परिसर में ही रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया, इसमें परिवार की महिअलाएं भी फैक्ट्री में ही आकर धरने पर बैठ गई थीं।

रविवार की सुबह लगभग 4 बजे श्री वीर बालाजी पेपर मिल में अचानक बॉयलर धमाके के साथ फट गया। हादसे के दौरान मौके पर कार्य कर रहे शिफ्ट इंचार्ज 32 वर्षीय अंकित शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी शेरनगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार कर्मचारी घायल हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल भिजवा दिया और उनका उपचार प्रारम्भ कराया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही अंकित के परिवार के लोग और सैंकड़ों ग्रामीण फैक्ट्री पर पहुंच गए। उन्होंने मुआवजे की मांग कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की वार्ता मिल प्रबंधन से कराई जिन्होंने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंचे नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र बघेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर का रहने वाला अंकित शर्मा भोपा रोड पर स्थित श्री वीर बालाजी फैक्ट्री में ड्यूटी पर था। रविवार सुबह अचानक बॉयलर में धमाका हुआ और वो फट गया। वहां मौजूद अंकित सहित पांच कर्मचारी घायल हो गए। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर अंकित और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। साथ ही धरना देकर बैठ गए। परिजनों और प्रबंधन के बीच वार्ता कराकर मामला संभाला गया है। मृतक अंकित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  पालिका के टैक्स विभाग से जारी कर दिया फर्जी किरायेदारी सर्टिफिकेट

नियमों की अनदेखी पर दो बार सील हो चुकी है पेपर मिल

मुजफ्फरनगर। गांव तिगरी स्थित श्री वीर बालाजी पेपर मिल में रविवार सुबह हुए हादसे में मिल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में पेपर सूखाने वाली ड्रायर मशीन दीवार को फाड़ते हुए तेज धमाके के साथ फट गई। धमका इतना तेज था कि पूरा गांव धहल गया था। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिल में काफी पुरानी मशीन लगी हुई हैं, जिसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यह मशीन भी पुरानी होने के कारण ही फटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में दो बार इस पेपर मिल में प्रदूषण विभाग ने छापा मारा था और नियमों की अनदेखी पाये जाने पर सील की कार्रवाई की, लेकिन बार-बार मिल पता नहीं क्यों पुरानी मशीनों के साथ ही किसकी साठगांठ पर शुरू हो जाती है। वहीं, मौक पर पहुंचे नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि मिल प्रबंधन ने घायलों को भोपा रोड स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार का प्रबंध कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  विशु तायल की गुंडई के आगे पुलिस बेबस

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »