कांवड़ यात्रा को लेकर भाकियू नेता ने एसडीएम से की वार्ता

खतौली। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्रीय तैयारियों पर चिंता जताते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी अशोक घटायन ने खतौली के एसडीएम से टेलिफोनिक वार्ता कर विभिन्न समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है और ऐसे में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु और मीट की दुकानें वातावरण को अशांत करने का प्रयास कर सकती हैं।

अशोक घटायन ने प्रशासन से मांग की कि आवारा गोवंश को तत्काल गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाए और जिन लोगों के पास पालतू जानवर हैं उन्हें हिदायत दी जाए कि वे यात्रा के दौरान अपने पशुओं को बांधकर रखें। इसके साथ ही उन्होंने मीट की दुकानों को यात्रा मार्ग पर समय से पहले पूरी तरह बंद करने की भी मांग रखी।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू लोक शक्ति के ब्लॉक उपाध्यक्ष पंडित बृजेश शर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भाकियू नेता ने जलभराव की समस्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कई अंडरपासों में बरसात के कारण जलभराव हो जाता है, जिससे कांवड़ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया कि ऐसे अंडरपासों में मोटर पंप लगाकर समय से पानी निकाला जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से गुजर सकें। इसके अतिरिक्त, अशोक घटायन ने कांवड़ पटरी मार्ग की सफाई, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ट्रांसफार्मरों और खंभों की बैरिकेडिंग करने, पेड़ों की कटिंग कराने की मांग की। गंगनहर पुल पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि कोई भी श्रद्धालु पुल से कूदकर नहर में स्नान का प्रयास न करे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पुल के दोनों ओर मजबूत अवरोधक लगाए जाएं। कुल मिलाकर भाकियू नेता ने कांवड़ यात्रा की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से समय रहते ठोस प्रबंध करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  अधिवक्ताओं ने लगाई छबील, गर्मी से वादकारियों को मिली राहत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »