Home » Uttar Pradesh » एक पेड़ माँ के नाम, पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ावः मीनाक्षी स्वरूप

एक पेड़ माँ के नाम, पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ावः मीनाक्षी स्वरूप

मुज़फ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत भव्य वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप रहीं, जिन्होंने जन्म लेने वाले बच्चों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जुलाई माह में उत्तर प्रदेश भर में आयोजित हो रहे वन महोत्सव-2025 के अंतर्गत यह अभियान हीटवेव से ग्रीनवेव की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 1 से 8 जुलाई तक जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जा रहा है और इन बच्चों की माताओं को एक पौधा भेंट किया जा रहा है, जिसे नवजात की तरह ही पालने का आह्वान किया गया है।

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस पहल को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए नवजात शिशुओं और माताओं को इससे जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में कुल 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्ष 2017 से 2024 के बीच प्रदेश में 204.92 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और हरित आवरण में 3 लाख एकड़ की ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों व अस्पताल कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा आत्रे, क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य सोनकर, डीएचओ डॉ. रचना सिंह एवं वन दरोगा दीपांजलि सहित कई संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »