Home » उत्तर-प्रदेश » बिराल में बिजली विभाग की टीम पर हमला, श्रम् को बंधक बनाने की कोशिश

बिराल में बिजली विभाग की टीम पर हमला, श्रम् को बंधक बनाने की कोशिश

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिराल में बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक उपभोक्ता द्वारा बकाया बिल जमा न करने पर विद्युत विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया था। इसके बावजूद उपभोक्ता द्वारा चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें:  MPL T-20--आरपीएल राइडर्स ने एमजी को हराकर जीत के साथ शुरू किया अपना सफर

मंगलवार को जब विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर उक्त स्थान पर निरीक्षण करने पहुंचे, तो एक ही परिवार के तीन से चार सदस्यों ने उनके साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उन्हें घर में बंधक बनाने की भी कोशिश की। इस घटना में जंग बहादुर, वीरेंद्र सिंह व दुष्यंत कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा इन दिनों बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गांव बिराल में भी कार्रवाई की जा रही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पारसोली चौकी इंचार्ज को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और जेई को बंधनमुक्त कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR--संभल इफेक्ट-जुमे की नमाज को लेकर रहा हाई अलर्ट

Also Read This

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो

Read More »

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ का मामला निकला फर्जी, पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला पूरी तरह झूठा निकला है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना छात्रा और उसके पिता अकील खान की साजिश थी, ताकि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाया जा सके। पुलिस ने अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी के साथ टॉयलेट क्लीनर फेंका था, जिसे एसिड अटैक का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि इस्तेमाल किया गया पदार्थ ज्वलनशील जरूर था, लेकिन एसिड नहीं था। इसे भी पढ़ें: 

Read More »

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा। इसे भी पढ़ें:  वक्फ संशोधन बिल-जमियत जिलाध्यक्ष मौलाना मुकर्रम को पुलिस ने भेजा नोटिसउड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान

Read More »

दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

दिल्ली: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि BS-IV और पुराने इंजन वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले सभी कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़ें:  भांजे के साथ मिलकर 40 साल की पत्नी

Read More »