Home » Uttar Pradesh » MGPS में इस बार, आंखों के साथ दर्द का भी उपचार

MGPS में इस बार, आंखों के साथ दर्द का भी उपचार

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 22 जून 2025 को चिकित्सा सेवा की कड़ी में आयोजित होने जा रहे शिविर में लोगों से बेहतर स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करने जा रही हैं। इस बार इस शिविर में नेत्र रोगों के परीक्षण के साथ ही दर्द सम्बंधी उपचार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विद्यालय में तैयारी प्रारम्भ कर दी गई और लोगों से इस अवसर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की गई है।

सरकूलर रोड स्थित एम.जी. पब्लिक स्कूल में एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन निर्बाध रूप से लगातार करते हुए सैंकड़ों रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ट्रस्ट चेयरमैन और जिले के प्रमुख उद्यमी सतीश चंद गोयल ने बताया कि स्कूल परिसर में स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल और स्वर्गीय बिमलावती देवी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक माह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन चौथे रविवार को हो रहा है। दो साल से ज्यादा समय से यह कार्य लगातार जारी है। समय समय पर हमने इस शिविर को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है। पहले यहां गाजियाबाद की टीम के सहयोग से शिविर हो रहा था, लेकिन अब वरदान के प्रेमपुरी स्थित चिकित्सालय की विशेषज्ञा आई सर्जन डॉ. स्वाति अग्रवाल सेवा दे रही हैं, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार, ऑपरेशन की सुलभ व्यवस्था मिल पा रही है। इस रविवार को शिविर में चिकित्सा सेवा की सुविधा को और बढ़ाया गया है। इस बार नेत्र सर्जन डॉ. स्वाति अग्रवाल के साथ ही शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भावना तोमर, एमबीबीएस जनरल मेडिसिन, डीएम न्यूरोलॉजी भी अपनी सेवा देंगी और मिग्री, लकवा, माइग्रेन, बदन दर्द, नसों की खिंचावट, दिमागी बुखार आदि गंभीर रोगों में उचित परामर्श के साथ उपचार प्रदान करेंगी।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चार टाइमर बम के साथ एक गिरफ्तार, महिला ने दिया था आर्डर

समाजसेवी सतीश गोयल ने बताया कि 22 जून रविवार के दिन शिविर प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग की देखेरख में आयोजित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हो जायेंगे। नेत्र रोगियों को दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। इसमें मोतियाबिंद पाये जाने पर मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए रोगी को अपना आधार कार्ड और फोन नम्बर देना होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया मदर्स डे, मंच पर नन्हें बच्चों ने मां संग किया नृत्य

Also Read This

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो

Read More »

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ का मामला निकला फर्जी, पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला पूरी तरह झूठा निकला है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना छात्रा और उसके पिता अकील खान की साजिश थी, ताकि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाया जा सके। पुलिस ने अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी के साथ टॉयलेट क्लीनर फेंका था, जिसे एसिड अटैक का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि इस्तेमाल किया गया पदार्थ ज्वलनशील जरूर था, लेकिन एसिड नहीं था। इसे भी पढ़ें: 

Read More »

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा। इसे भी पढ़ें:  दो मासूमों की हत्यारोपी मुस्कान का प्रेमी जुनैद गिरफ्तारउड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान के एयरबोर्न

Read More »

दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

दिल्ली: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि BS-IV और पुराने इंजन वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले सभी कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़ें:  थार की छत पर नाचा था, कट गया

Read More »