चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की पूरी हुई मांग, एई और एसएफआई की पालिका में नियुक्ति

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में अधिकारियों की कमी के कारण प्रभावित होते काम अब पटरी पर लौटने की पूरी उम्मीद बंध गई है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने यह समस्या पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान भी उठाई थी और शासन स्तर से पालिका में अधिकारियों को तैनात कराने का आग्रह किया था। इसी के चलते शासन ने पालिका में सहायक अभियंता निर्माण और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की नियुक्ति कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बारिश के बीच ही साफ कराये गये कूड़ा डलावघर

नगरपालिका परिषद् के निर्माण, कर और स्वास्थ्य विभाग में कई प्रमुख पदों पर अधिकारियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दो जून को नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया और पालिका में नये अधिकारियोें की तैनाती कराये जाने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह पर पालिका में दो नये अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें:  SUCIDE CASE-ऑनलाइन गेमिंग के कारण सिपाही रूपेन्द्र ने दी जान

प्रदेश के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी द्वारा जनपद बिजनौर की नगरपालिका परिषद् धामपुर में कार्यरत सहायक अभियंता सिविल नैपाल सिंह को मुजफ्फरनगर में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही नगरीय निकाय निदेशालय के निदेशक अनुज कुमार झा द्वारा जारी आदेश में नगरपालिका परिषद् अमरोहा में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात वैशाली सोती को भी मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इसके लिए मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए उम्मीद जताई है कि अगले दिनों में कुछ और अधिकारी नगर पालिका में तैनात किये जायेंगे, जिससे कार्यों को और गति मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें:  रोडवेज बसों ने कांग्रेस नेता की बहन की कार को मारी टक्कर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »