YOG DIWAS-कम्पनी बाग से हुआ योग सप्ताह का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जनता में योग दिवस के प्रति जागरुकता लाने के लिए रविवार को योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में सुबह सवेरे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक जन जागरुकता योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर में एक जन जागरण रैली भी निकाली गई और योग एवं प्राणायाम अपनाने के लिए लोगों को विभिन्न नारों और स्लोगन के माध्यम से अपने जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

योग दिवस सप्ताह शुभारंभ के अवसर पर रविवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा. इसमपाल के निर्देशन में योग दिवस का शुभारम्भ मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में किया गया। यहां पर मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल द्वारा भगवान धनवन्तिरी की पूजा स्तुति के साथ किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निर्वाल द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा योग दिवस के पश्चात भी योग को अपने जीवन में नियमित रूप से सम्मिलित करने हेतु सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम के प्रति हमारी संवेदना ही हमें स्वस्थ जीवन की राह पर लेकर आयेगी। आज अनेक बीमारियों से मानव जीवन घिरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  MEERUT-पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था हापुड़ का सत्येन्द्र

ऐसे में नियमित रूप से योग को अपनाकर हम कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। शरीर को भी हमें आराम देने और उसकी देखभाल के लिए उसी प्रकार संवेदनशील और जिम्मेदार होकर कार्य करना चाहिए, जिस प्रकार हम दूसरी मानव जनित मशीनों की देखभाल के लिए गंभीरता दिखाते हैं। योग दिवस कार्यकम में पंतजलि योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रहमकुमारीज, बाल समिति के सदस्य आदि संस्थाओं की ओर से योग और प्राणायाम के विभिन्न आसन और उनके मानव शरीर के लिए लाभकारी प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात लोगों में योग के प्रति जनजागरण के लिए एक रैली भी निकाली गई, जिसमें योग और प्राणायाम से जुड़ी गंभीर बातों को नारों, स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से जन जन तक पहंुचाने का प्रयास किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, बीएसए संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथिक, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत कुमार एवं आयुष विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  गांवों में मिलेगा खतौनी ठीक कराने का अवसरः धर्मेन्द्र मलिक

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »