भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, चिंतन शिविर को लेकर दिए महत्वपूर्ण संकेत

खतौली। हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने जा रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह का खतौली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोशीला अभिनंदन किया। इस अवसर पर मास्टर श्यौराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हरिद्वार में आयोजित चिंतन शिविर में देशभर के किसान नेताओं की भागीदारी रहेगी। शिविर का उद्देश्य संगठन की मजबूती, किसानों की जमीनी समस्याएं, सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध और आगामी रणनीतियों पर मंथन करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है—जैसे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, बिजली संशोधन विधेयक, बीज व खाद की कालाबाजारी, तथा भूमि अधिग्रहण से जुड़े गंभीर मुद्दे। श्यौराज सिंह ने आगे कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति हमेशा से ही किसानों की आवाज को बुलंद करती आई है और चिंतन शिविर में भविष्य की रणनीति तय कर देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति ही इसकी पहचान है और युवाओं को अधिक से अधिक किसान आंदोलन से जोड़ना आज की आवश्यकता है। मौके पर ‘किसान एकता जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह में संगठन के प्रति गहरा उत्साह देखने को मिला। स्वागत करने वालों में सैयद मुमताज अली, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, गौरव राजपूत, सुमित राजपूत, कुलदीप कुमार, फिरोज गांधी, अफ्फान अख्तर,मौहम्मद समीर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।

इसे भी पढ़ें:  समस्त श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार नगर द्वारा छबील का सुन्दर आयोजन

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »