Home » उत्तर-प्रदेश » पुरकाजी में बिजली संकट पर आक्रोश, बिजली घर का घेराव

पुरकाजी में बिजली संकट पर आक्रोश, बिजली घर का घेराव

मुजफ्फरनगर। जनपद के शहर और गांव देहात में निवास करने वाले लोग इन दिनों बिजली संकट के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसी बीच पुरकाजी में बिजली की अघोषित कटौती और रात दिन आपूर्ति बदहाल हो जाने के कारण लोगों में आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन के नेता और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में गुरूवार को बिजलीघर का घेराव करते हुए बेमियादी धरना शुरू कर दिया गया। लोगों ने बिजली आपूर्ति को सुधारने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।

बिजली की इस अघोषित कटौती और बदहाल व्यवस्था के खिलाफ आज भारतीय किसान यूनियन ने पुरकाजी बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। धरने का नेतृत्व भाकियू के प्रदेश महासचिव और नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी ने किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ बिजली के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ बनकर खड़ा हुआ है। जब तक विभाग सुनवाई नहीं करता और स्थाई समाधान नहीं निकलता, धरना जारी रहेगा।

कहा कि लगातार कस्बे में बिजली व्यवस्था ठप हो रही है। कल रात फिर वही हुआ जिसका डर था, पूरी रात लाइट गायब रही और जनता तड़पती रही। यह कोई एक दिन की बात नहीं, बल्कि अब तो रोज का ही आलम बन गया है। बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। गलियों में लटके बिजली के तार इतने नीचे आ चुके हैं कि राह चलते लोगों के सिर को टच करते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग का दावा है कि पुरकाजी क्षेत्र में 26 किलोमीटर एबीसी केबल डालकर जर्जर तारों को बदला गया है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है, और अब तो ऐसा लगता है जैसे जनता की आवाज़ को अनसुना करना विभाग की आदत बन चुकी है। धरने के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को उठाते हुए विभागीय स्तर पर कई मांगों को रखा, जिनमें कहा गया है कि अघोषित बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए, सभी जर्जर और झूलते तारों को शीघ्र बदला जाए, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और बिजली व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए। जहीर फारूकी ने कहा कि बिजली विभाग की धींगामुश्ती के कारण जनता में और भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

इसे भी पढ़ें:  शहर में अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ शनिवार से शुरू होगा बड़ा अभियान

एसडीओ-जेई बिजली घर से गायब, ऑफिस पर ताला

भाकियू प्रदेश महासचिव चेयरमैन जहीर फारूकी ने जब लोगों के साथ बिजलीघर पहुंचकर धरना शुरू किया तो वहां पर एसडीओ, जेई और लिपिक तक भी गायब मिले। कार्यालयों पर ताला लटका नजर आया। जहीर फारूकी ने कहा कि आम जनता अपने बिल ठीक कराने को महीनों चक्कर काटती है। ट्रांसफार्मर पर से सैकड़ों कनेक्शन दे रखे हैं और ट्रांसफार्मर हल्की क्षमता के रख रखे हैं और इस कमी का ठीकरा जनता के सर फोड़ा जाता है। सरकार के आदेश हैं कि जेई अपनी ड्यूटी स्थल पर ही रात विश्राम करेगा, लेकिन कभी भी जेई पुरकाजी नहीं रुकता है। धरने के दौरान एसडीओ और जेई सहित विद्युत विभाग के क्लर्क तक कार्यालय से गायब रहे, दफ्तर पर ताला लगा लटका रहा। 

Also Read This

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »

रामलीला-मेघनाद ने चलाया शक्ति बाण, संजीवनी से लौटे लक्ष्मण के प्राण

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर में रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की रोमांचकारी लीला का भावपूर्ण मंचन मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर यु( ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति

Read More »

देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारीय इन गाड़ियों को राहत के आसार

हिसार। वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देशभर में टोल टैक्स कम होगा। अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारी है। छोटी गाड़ियों को राहत के आसार हैं। एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को नए फार्मूले से रेट तय करने के निर्देश दिए हैं। जीएसटी बचत उत्सव के बीच वाहन चालकों को देशभर में टोल टैक्स पर भी छूट मिलने जा रही है। नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ;एनएचएआईद्ध ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को टोल दरें संशोधित करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में 29 सिंतबर को एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से जारी पत्र में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई

Read More »

75 साल के बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से रचाई शादी…सगरू राम की सुहागरात बनी आखिरी रात

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग की सुहागरात पर मौत हो गई। बुजुर्ग ने एक दिन पहले ही तीन बच्चों की मां से शादी रचाई थी। जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना इलाके के कुछमुछ गांव में एक बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से सोमवार को शादी रचाई। शादी के अगले दिन मंगलवार की भोर में उसकी तबीयत खराब हो गई। पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सगरू राम (70) ने करीब 40 साल पहले बेलाव गांव की अनारी देवी के साथ शादी की थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। एक

Read More »