Home » उत्तर-प्रदेश » चौकड़ा बिजलीघर पर किसानों ने किया घेराव

चौकड़ा बिजलीघर पर किसानों ने किया घेराव

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने बिजली आपूर्ति के ठप होने और अघोषित कटौती के साथ ही सड़क और चकबंदी आदि समस्याओं को लेकर सोमवार को चौकड़ा बिजली घर का किसानों के साथ घेराव करते हुए धरना दिया। इस दौरान समस्या का समाधान होने तक बिजलीघर पर बेमियादी आंदोलन का ऐलान किया गया।

भाकियू के एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान चौकड़ा बिजलीघर पर पहुंचे और वहां घेराव प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया। धरने पर उपस्थित किसानों ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने के आरोप लगाते हुए अघोषिट कटौती को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। भाकियू एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि ये आंदोलन समाधान होने तक चलाया जायेगा। बिजलीघर पर भी भोजन बनेगा और भण्डारा चलेगा। जिले के अधिकारियों को किसानों और ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि चौकड़ा बिजलीघर से अघोषित कटौती लंबी हो रही है। आपूर्ति बदहाल होने से सभी काम धंधे प्रभावित हैं और खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है।

विकास शर्मा ने कहा कि बिजली घर की मशीन ओवरलोड होने के कारण बार-बार ट्रिप होती है, इसी कारण कटौती बढ़ रही है। गर्मी में इससे भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बिजलीघर की क्षमता बढोतरी करने की मांग करने के साथ ही चोकड़ा से कुटेसरा संपर्क मार्ग की दयनीय स्थिति का मामला भी उठाते हुए कहा कि सड़क खराब होने के कारण यहां पर आवागमन दूभर है और हादसों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने इस सड़क का निर्माण कराये जाने के साथ ही नहरों और राजवाहों में पानी नहीं आने, चकबंदी में भ्रष्टाचार, किसानों का बैंकों में हो रहा उत्पीड़न, तहसीलों में बढ़ता भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर बेमियादी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब तकि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए जिले के अधिकारी किसानों के बीच नहीं आते, किसान बिजली घर से नहीं जायेंगे और यह आंदोलन जिला स्तर पर भी आगे बढ़ाया जायेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »