Home » उत्तर-प्रदेश » संत बूढाबाबू तलाब का पूर्व मंत्री ने किया निरिक्षण

संत बूढाबाबू तलाब का पूर्व मंत्री ने किया निरिक्षण

थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर स्थिति संत बूढाबाबू तालाब एवं पार्क का शनिवार को पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने निरीक्षण किया! निरिक्षण के दौरान पार्क मे मौजूद सफाई कर्मी धर्मवीर से पूर्व मंत्री ने साफ-सफाई एवं पार्क के लिए आवश्यक वस्तुओ व सुविधाओं की पूर्ति हेतू जानकारी ली और आदेशित किया ओर पार्क मे घूमने के लिए आने वाले महिलाओ एवं बच्चो को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

सूत्रों की माने तो संत बूढाबाबू तालाब पार्क मे हाईटैक सुविधा, मनोरंजन हेतू पार्क के विकास के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा के अथक प्रयास से करोड़ो रूपये की धन राशि शासन से स्वीकृति कराई गई है। उसको लेकर भी पार्क का यह निरिक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरान मैंनपान सैनी, पवन गौतम, नगर पंचायत कर्मी धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »