संत बूढाबाबू तलाब का पूर्व मंत्री ने किया निरिक्षण

थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर स्थिति संत बूढाबाबू तालाब एवं पार्क का शनिवार को पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने निरीक्षण किया! निरिक्षण के दौरान पार्क मे मौजूद सफाई कर्मी धर्मवीर से पूर्व मंत्री ने साफ-सफाई एवं पार्क के लिए आवश्यक वस्तुओ व सुविधाओं की पूर्ति हेतू जानकारी ली और आदेशित किया ओर पार्क मे घूमने के लिए आने वाले महिलाओ एवं बच्चो को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन ने की क्रांतिसेना की प्रदेश कार्यकारिणी भंग

सूत्रों की माने तो संत बूढाबाबू तालाब पार्क मे हाईटैक सुविधा, मनोरंजन हेतू पार्क के विकास के लिए पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा के अथक प्रयास से करोड़ो रूपये की धन राशि शासन से स्वीकृति कराई गई है। उसको लेकर भी पार्क का यह निरिक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  PALIKA-बृजमोहन अध्यक्ष और विकास महामंत्री निर्वाचित

इस दौरान मैंनपान सैनी, पवन गौतम, नगर पंचायत कर्मी धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »