मुज़फ्फरनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में भारत-पाक तनाव के कारण हाई अलर्ट जारी है, जिसके चलते रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता सहित सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. स्टेशन, बस अड्डे और व्यस्त बाजारों सहित संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है, और इस दौरान हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है यह चेकिंग अभियान उच्चस्तरीय निर्देश के बाद शुरू किया गया है।

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग
निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,