Home » ख़ास खबरें » पाकिस्तान से जंग के आसार-बुधवार को होगी सिविल डिफेंस एक्सरसाइज

पाकिस्तान से जंग के आसार-बुधवार को होगी सिविल डिफेंस एक्सरसाइज

मुजफ्फरनगर। पहलगाम हमले के बाद पडौसी देश पाकिस्तान के साथ बढ़ रही तल्खी के बीच ही अब केन्द्र सरकार ने हर नागरिक को जंग जैसे माहौल के लिए तैयार करने का मन बनाया है। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से देश के 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किये हैं। पूरे देश में सात मई को एक साथ इन जिलों में मॉक ड्रिल होगी, जिसमें नागरिकों को जंग जैसे हालातों के लिए तैयार किया जायेगा। साथ ही जिलों में इमरजेंसी सायरन लगाकर नागरिकों के इनकी आवाज की पहचान कराई जायेगी। इसके लिए यूपी के सभी जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल के आदेश शासन ने जारी किये हैं। मुजफ्फरनगर में भी इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।

पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात बन रहे हैं। ऐसे में देश में नागरिकों को भी इसके लिए तैयार किया जा रहा है। लड़ाई होने पर देश पर दुश्मन देश के हमले की संभावनाओं को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है। इसमें गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को दिशा निर्देश भेजे गये हैं। इनमें सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में मॉक ड्रिल सात मई को सुबह से आयोजित कराकर नागरिकों को प्रशिक्षित और जागरुक करने के लिए कहा गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सहित 19 जनपद शामिल हैं, जो गृह मंत्रालय द्वारा सिविल डिफंेस के लिए तीन श्रेणियों में विभाजित किये गये हैं। इसके लिए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सात मई को यूपी के सभी 75 जनपदों में मॉक ड्रिल कराई जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर के नौजवानों को सपा-बसपा नहीं देते थे नौकरीः योगी

शासन के द्वारा राज्य के सभी जिलों को इस अभ्यास में भाग लेने का निर्देश दिया है, जिसमें ब्लैकआउट, हवाई हमले के सायरन और निकासी प्रक्रियाओं जैसे यु(कालीन परिदृश्यों का अनुकरण करते हुए लोगों को जागरुक किया जायेगा। इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही है। यहां पर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना और उन्हें संगठित करना, ब्लैकआउट और निकासी अभ्यास आयोजित करना, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय का प्रबंधन करना, सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाना और आश्रय योजना बनाना, जैसे कार्यों की जानकारी दी जायेगी। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »