टिकैत पर हमला करने वाले आतंकवादीः इकरा हसन

मुजफ्फरनगर। टाउनहाल प्रकरण के विरोध में जीआईसी मैदान पर हुई भाकियू की इस पंचायत में सपा की कैराना सीट से सांसद इकरा हसन भी पहुंची। सपा सांसद ने मंच से बोलते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले भी आतंकवादियों से कम नहीं हैं। कल की घटना बेहद निंदनीय है। इस देश में हर व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें:  आईपीएस संजय मुजफ्फरनगर के नए कप्तान, अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज की कमान

सांसद इकरा ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और आतंकियों पर लानत भेजते हैं, लेकिन आक्रोश रैली में कोई जाता है तो समर्थन करने जाता है। राकेश टिकैत ने अपने लिए काम नहीं किया बल्कि दूसरों के हक की लड़ाई लड़ी। वह हर जगह सबसे पहले पहुंचते हैं। ऐसे में उनका इस तरह से अपमान जनता और किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  दुःसाहस: बेटी के अंगों को पोटली में भरा, लाश का हाल देख कांपे लोग

आतंकवादियों का इलाज जरूरी, कार्यवाही करे सरकारः राजपाल बालियान

इकरा हसन के बयान का रालोद विधायक राजपाल बालियान ने भी समर्थन करते हुए कहा कि राकेश टिकैत पर हमला करने वाले पक्के आतंकी हैं और आतंकवादी कोई भी पहलगाम हो या टाउनहाल उनका इलाज होना जरूरी है। सरकार को पहलगाम के लिए ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।

भाईचारे की पगड़ी उछालने वालों से मुकाबला करेंगेः अतुल प्रधान

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ राकेश टिकैत की नहीं है, यह पगड़ी किसानों की है। भाईचारे की पगड़ी है और इसको सरेआम उछाला गया है, इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि अपमान करने वाले लकीर खींच लें और अब आर पार के मुकाबले के लिए तैयार रहें।

इसे भी पढ़ें:  शिव चौक पर हुई श्याम वंदना, निशान यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »