मेरठ। मेरठ में आज से मौसम में बदलाव नजर आएगा। तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिन में लू चलने से गर्मी सताएगी। वेस्ट यूपी में मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज से आगामी 5 दिन तक गर्मी का असर तेज दिखाई देगा। जिस कारण से तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन में लू का असर भी दिखेगा अभी फिलहाल चार-पांच दिन तक मौसम में कोई राहत के आसान नहीं है। दिन का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है।दिन में बढ़ती गर्मी के कारण शहर वासी हलकान है धरती तपने लगी है और मौसम बदलता जा रहा है। गर्मी के चलते सुबह से ही चिलचिलाती धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है। पिछले 5 दिन से लगातार गर्मी का असर बढता जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाक्टर यूपी शाही का कहना है की मौसम विभाग ने आगामी 5 दिन तक मौसम के गर्म रहने के अलर्ट जारी किया है साथ ही दिन में लू असर भी दिखाई देगा। तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच प्रदूषण का लेवल भी सामान्य से उपर पहुंच गया। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के आसपास चलने से हवा खराब हो गई है। पिछले तीन दिन से लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। मेरठ का एक्यूआई 196 दर्ज किया गया। शहर में जयभीमनगर 173, गंगानगर 252, पल्लवपुरम 162, बेगमपुल 188, दिल्ली रोड 190 एक्यूआई दर्ज किया गया है। कई दिन से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली रोड पर मंगलवार को भी धूल का गुबार दिखा। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अगले पांच दिन 27 अप्रैल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन
श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या