Home » उत्तर-प्रदेश » श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेले में झूलो और साईकल स्टैंड पर रेट कम न होने से नाराज़ दर्जनो सभासदों ने मेला चैयरमैन पति को सौंपा ज्ञापन

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेले में झूलो और साईकल स्टैंड पर रेट कम न होने से नाराज़ दर्जनो सभासदों ने मेला चैयरमैन पति को सौंपा ज्ञापन

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेले में झूलो और साइकिल स्टैंड पर रेट कम न होने से नाराज़ आज कई सभासदों ने सभासद पति रिज़वान गौड के आवास पर सभासद शाहिद हसन के नेतृत्व में एक ज्ञापन मेला चैयरमैन पति श्याम सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि मेले से पहले नगरपालिका बोर्ड में यह पारित किया गया था कि इस वर्ष झूलो और खेल तमाशों में पास व्यवस्था समाप्त कर झूलो और खेल तमाशो में आधा पैसे देकर मेला घूमने वाले लोग इसका लाभ उठा सकेगें साथ ही जो लोग दूर दराज़- आस पास के गांवों से मेला घूमने के लिए बाईको और साईकिल पर आते है उनसे साईकिल स्टेण्ड ठेकेदार मात्र 20 रू का शुल्क वसूल करेगा सभासदों का आरोप है न ही झूला ठेकेदार और न ही साईकिल स्टेण्ड ठेकेदार द्वारा कोई पैसा कम किया गया है उक्त ठेकेदार अपनी मनमर्जीनुसार लोगो से पैसा वसूल रहे है श्याम सिंह चौहान ने कहा यह मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है वह पालिकाध्यक्ष विपीन कुमार गर्ग से वार्ता करेगे और मेला कमेटी सदस्यो के साथ बैठक कर मेला सम्बंधित जो भी समस्याएं है उनका समाधान करायेगें

ज्ञापन देने वालों में सभासद शाहिद हसन, सभासद वाजिद मलिक, सभासद औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति डांक्टर असलम अली,सभासद पति शराफत मलिक,सभासद पति आसिफ लियाकत, सभासद पति वसीम मलिक,समाजसेवी दिलशाद चार्ली आदि मौजूद रहे 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »