24वें में तीर्थंकर भगवान महावीर की मनाई गई 2624वीं जन्म जयंती

 देवबन्द में गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जन्म जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान जैन जैन मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और जैन समाज ने नगर में भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया। पालकी यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर सारगवाड़ा से प्रारंभ होकर श्री दिगंबर जैन मंदिर बाहरा , श्री दिगंबर जैन मंदिर कानूनगोयान , हनुमान चौक , मेन बाजार , एमबीडी चौक होते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर नेचलगढ़ पहुंची। जहां जैन समाज के पुरुषों द्वारा शुद्ध वस्त्र पहनकर सुबह नित्य नियम पूजन , श्री जी का सहस्त्र कलशो से अभिषेक एवं भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म जयंती पर विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री दिगंबर जैन मंदिर सारगवाड़ा में हुई बोलियो में भगवान का ख्वासी बनने का सौभाग्य श्री महिपाल अजय कुमार जैन , दाय इंद्र व बाय इंद्र की बोली श्री महेश चंद अजय कुमार जैन (बजाज) , श्री अनुज कुमार लक्ष्य जैन और खजांची की बोली श्री महिपाल मुकेश कुमार जैन (बजाज) ने प्राप्त की। बाल ब्रह्मचारी अब भैया जी ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत का पालन करने वाला जैन धर्म है। भगवान महावीर का प्रकृति से गहरा संबंध रहा था।

उन्होंने जंगल में जीव-जंतु ही नहीं वरन् पेड़-पौधों के बीच रह कर अपनी साधना की थी तथा ऋजुपालिका नदी के किनारे एक शाल के पेड़ के नीचे ही उन्हें आत्मज्ञान (केवल ज्ञान) की प्राप्ति हुई थी। जैन धर्म की पवित्र पुस्तकों (आगमों) में न केवल जीव-जंतु बल्कि पेड़-पौधों पर दया करने का उपदेश दिया गया है। पृथ्वी (मिट्टी), जल, वायु, वनस्पति और अग्नि सभी में जीवन है। इन सभी को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए तथा इन्हें नष्ट होने से बचाना चाहिए। जैन धर्म में प्रकृति के उपभोग की बजाय उपयोग करने का उपदेश दिया गया है। पालकी यात्रा में श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष मोनी जैन , महामंत्री शुभम जैन , कोषाध्यक्ष मनोज जैन (पिल्लू) , सुदेश जैन , अतुल जैन , अंकित जैन , प्रतिक जैन , ऋषभ जैन , हर्षित जैन , अर्चना जैन , चन्दन जैन , सुनिता जैन , सविता जैन , शिल्पी जैन , सपना जैन , संगिता जैन सहित समस्त जैन समाज मौजूद रहा

इसे भी पढ़ें:  ताजमहल तक पहुंचा पानी...लोगों में दहशत.... रात तक हो सकती है खतरनाक स्थिति

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »