Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-कीआ कार शोरूम धोखाधड़ी में एक और मुकदमा दर्ज

MUZAFFARNAGAR-कीआ कार शोरूम धोखाधड़ी में एक और मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। कीआ कार शोरूम में ग्राहकों से कार बुकिंग के लिए की गई करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक ग्राहक ने पैसा देने के बाद भी कार की आपूर्ति नहीं करने के मामले में एक और नया मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आश्वासन देने के बावजूद भी शोरूम मालिक ने उसको कार देने से मना कर दिया है और उसके द्वारा पैसा जमा करने के दौरान प्राप्त की गई रसीद को फर्जी बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित कीआ कार शोरूम में पिछले दिनों ग्राहकों से पैसा लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद भारी हलचल मच गई थी। दर्जनों ग्राहकों से करीब दो करोड़ रुपये की वसूली कर शोरूम का मैनेजर और दूसरे कर्मचारी फरार हो गये थे। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को पकड़ा था, जबकि मुख्य आरोपी शोरूम मैनेजर अभी तक भी फरार है, मामला कई दिनों तक गरमाहट में रहा तो शोरूम मालिक ने यहां आकर ग्राहकों को पुलिस की मौजूदगी में समझौता वार्ता के दौरान आश्वासन दिया था कि वो समय समय पर कार की आपूर्ति करेंगे या पैसा लौटाया जायेगा, लेकिन वादे से मुकरने क आरोप अब शोरूम मालिक पर लगने लगे हैं।

इसी कड़ी में जनपद शामली के दिल्ली रोड गुलशन नगर निवासी अरशद पुत्र मोबीन हसन ने एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसने 23 जनवरी 2025 को मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित कीआ कार शोरूम से पैट्रोल इंजन में एक कीआ सोनेट कार की बुकिंग कराई थी। उस दौरान उसने 50 हजार रुपये नगद का भुगतान शोरूम मैनेजर जुहेब खान और सेल्समैन दीपक को किया था। इसके बाद 03 फरवरी को अरशद ने एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 04 फरवरी को शोरूम पर जाकर 1.50 लाख रुपये कैश अपने भाई के साथ सेल्समैन दीपक को दिये और उससे तीन लाख रुपये जमा होने की रसीद भी प्राप्त कर ली थी। उस दौरान उससे 10 फरवरी को कार आपूर्ति करने का वादा किया गया था।

अरशद ने एसएसपी को बताया कि जब वो 11 फरवरी को कार की आपूर्ति लेने के लिए शोरूम पर गया तो उसको पता चला कि मैनेजर जुहेब खान और दीपक आदि कर्मचारी ग्राहकों के पैसे लेकर फरार हो गये हैं। इस सम्बंध में अरशद ने शोरूम मालिक मेरठ निवासी अभिषेक जैन से बात की तो उन्होंने थाना मन्सूरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर के समक्ष समझौता में यह वादा किया था कि 17 फरवरी को कार की आपूर्ति शोरूम से करा दी जायेगी। अरशद का कहना है कि इस सम्बंध में जब उसने अभिषेक जैन से 14 फरवरी को बात की तो उसने कहा कि तुम्हारे पास दो लाख रुपये जमा की जो रसीद है, वो फर्जी है और ऐसे में वो कार की आपूर्ति नहीं देगा। इस पर अरशद ने शोरूम मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर थाना मन्सूरपुर पुलिस ने कीआ शोरूम के मैनेजर जुहेब खान, सेल्समैन दीपक और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »