मुज़फ्फरनगर: 2013 मे दंगो के कारण चर्चाओं में आये गांव कवाल में दो नाबालिक बच्चों को पेड से बांधकर पीटने़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे दिखई दे रहा है कि तीन दबंग युवक दो मासूम बच्चों कों पेड़ से बांध रहे हैं और इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।वीडियो वायरल होने पर हरकत मे आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ितों के परिजनो का आरोप है कि दबंगों ने मासूमो पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाकर मार पीट की है। पीडित़ बच्चो के परिजनो ने थाना जानसठ पहुचकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में सी ओ जानसठ यतेन्द्रसिंह नागर ने मीडिया को दी जानकारी मे बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र जानसठ के ग्राम कवाल का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें दो बच्चों को पेड से बांधकर कुछ युवको द्वारा पिटाई की जा रही है।वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना जानसठ पुलिस द्वारा पीड़ित बच्चो का मेडिकल कराया गया है ।पीडितपक्ष से तहरीर प्राप्त कर सुंगत धराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय