Home » उत्तर-प्रदेश » फ्रेश वेस्ट के निस्तारण में आत्मनिर्भर बनेगी पालिका

फ्रेश वेस्ट के निस्तारण में आत्मनिर्भर बनेगी पालिका

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् अगले कुछ महीनों में शहर को गारबेज फ्री बनाने के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल करने जा रही है। पालिका प्रशासन के लिए सिरदर्द बन रहा कूड़ा कमाई का बड़ा साधन बनाया जा रहा है तो बड़े जुर्माने का कारण बन रहे लीगेसी वेस्ट को निःशुल्क निस्तारण करने की ओर कदम बढ़ाने के साथ ही पालिका ने अब प्रतिदिन शहर से निकलने वाले करीब 300 टन फ्रेश वेस्ट का हाथों हाथ सेग्रीकेशन कर निस्तारण करने में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पालिका आगामी दिनों में अपनी दो ट्रॉमल मशीन खरीदने जा रही है, जिससे प्रतिदिन निकलने वाले फ्रेश वेस्ट का निस्तारण कराने की व्यवस्था लागू की जायेगी।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के 55 वार्डों से निकलने वाले कूड़े-करकट को किदवईनगर स्थित एटूजेड प्लांट पर बनाये गई डम्प साइट पर डाला जा रहा है। यहां पर पहले से ही पुराना वेस्ट पालिका की मुसीबत बना हुआ है। ऐसे में रोजाना यहां पर डम्प हो रहे करीब 300 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किये जाने के कारण डम्प साइट पर स्थान भी कम पड़ने लगा है। फ्रेश वेस्ट के निस्तारण के लिए वर्तमान में पालिका ने ठेका छोड़ा है। प्लांट पर 40 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा एकत्र फ्रेश वेस्ट का निस्तारण कराने के लिए पालिका को करीब पौने दो करोड़ रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। ठेकेदार फर्म सड़क बनने का इंतजार कर रही है। इसके बाद प्लांट पर फ्रेश वेस्ट का निस्तारण करने के लिए ट्रामल मशीन लगाकर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-आठ मार्च से जनता के सुझाव लेने बूथ पर पहुंचेगी भाजपा

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने फ्रेश वेस्ट के निस्तारण के लिए हो रहे इस खर्च को बचाकर इस मामले में पालिका को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से इसके लिए पालिका अपनी ट्रॉमल मशीन खरीदने जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि शहर से प्रतिदिन करीब 234 मीट्रिक टन फ्रेश वेस्ट निकल रहा है। इसका निस्तारण एमआईटूसी कंपनी के माध्यम से एटूजेड प्लांट पर डम्प साइट पर किया जा रहा है। वहां पर अब कूड़ा डालने का स्थान भी कम पड़ने लगा है। ऐसे में छह माह से एकत्र 42120 मीट्रिक टन फ्रेश वेस्ट का प्रसंस्करण, निपटान और निष्पादन करने के लिए पालिका ने आयुषी हाईजीन एण्ड केयर प्रा.लि. नई दिल्ली को टैण्डर दिया है। कंपनी को इस फ्रेश वेस्ट के लिए पालिका 414 प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से 01 करोड़ 74 लाख 37 हजार 680 रुपये का भुगतान करेगी। यह समस्या स्थाई होने के कारण अब पालिका प्रतिदिन निकलने वाले फ्रेश वेस्ट का निस्तारण करने को दो ट्रामल मशीन खरीदने की तैयारी कर रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 15वें वित्त आयोग की धनराशि से 200 टन प्रतिदिन क्षमता वाली दो ट्रॉमल मशीन खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, इन मशीनों की खरीद पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मशीन खरीद का यह प्रस्ताव जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष रखा जायेगा। स्वीकृति मिली तो पालिका इन मशीनों को खरीदकर प्लांट पर स्थापित करते हुए अपने कर्मचारी लगाकर प्रतिदिन फ्रेश वेस्ट का प्रसंस्करण और निस्तारण कराया जायेगा। इससे कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी और प्रसंस्कृत कूड़े को बेचकर आय भी बढ़ाई जा सकेगी। 

इसे भी पढ़ें:  देवबंद कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा, लूट का सामान बरामद

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »