सीएम योगी की सौगात पाकर नुमाइश मैदान से ससुराल विदा हुईं 1017 बेटियां

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन नुमाइश मैदान पर किया गया। इस दौरान जिले के नौ ब्लॉक और दस नगरीय निकायों से पात्र पाये गये 1017 परिवारों की बेटियों को सीएम योगी आदित्यनाथ की सौगात के साथ उनकी ससुराल के लिए विदाई दी गई। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक मिथलेश पाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नवयुगलों को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। जिला प्रशासन के लिए 35-35 हजार रुपये की धनराशि और घरेलू सामान भेंटकर करते हुए उनका विवाह सम्पन्न कराया। एक ही पंडाल में हिंदू और मुस्लिम नवयुगल शादी के जोड़े में बैठकर साम्प्रदायिक सौहार्द्र की गवाही दे रहे थे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इन नवयुगलों और परिजनों का मेजबान बनकर स्वागत किया और विवाह भोज भी दिया गया।


जिला प्रशासन के द्वारा नुमाइश मैदान पर बने पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डीएम उमेश मिश्रा और सीडीओ संदीप भागिया ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए इस विवाह समारोह में आये पात्र नवयुगलों और उनके परिजनों का स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां पर इन बेटियों को सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद कन्यादान के रूप में मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ा सबल मिला है। पैसों के अभाव में कोई बेटी विवाह से वंचित रहकर घर बैठी न रहे, यही उद्देश्य इस योजना का रहा है। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भेदभाव सरकार नहीं कर रही है। जो पात्र है, उसका लाभ दिया जा रहा है। यहां सजाया गया यह पंडाल इस बात का गवाह है। आज ये बेटियां सरकार की इस योजना का लाभ पाकर अपने नवजीवन में प्रवेश कर रही हैं। इसमें सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा है। इन पात्रों का चयन करना और उनको लाभ पहंुचाना इसके लिए पूरी पारदर्शी व्यवस्था के तहत काम हो रहा है। जो बेटियां अभी लाभ से वंचित रह गई हैं, उनको भी जल्द ही अवसर दिया जायेगा। अभी जिले में और भी शादियां योजना के तहत कराई जायेंगी।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया कि आज सामूहिक विवाह योजना में 1017 नवयुगलों का विवाह कराया गया। इनमें 722 हिंदू समाज से और 295 मुस्लिम समाज से पात्र चुने गये थे। इससे पहले 647 बेटियों का विवाह इस योजना के अन्तर्गत सम्पन्न कराया जा चुका है। योजना में एक बेटी को 51 हजार रुपये का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसमें 35 हजार रुपये नगद धनराशि के रूप में सहायता प्रदान की जाती है, दस हजार रुपये का सामान और एक शादी के लिए छह हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होते हैं। आज यहां उपस्थित रहे नवयुगलों को हाथों हाथ ही नगद धनराशि उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, चेयरपर्सन पालिका मीनाक्षी स्वरूप, ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रमुख विनोद मलिक, नितिन मलिक, डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ मंडी रूपाली राय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  चिन्मय भारद्वाज...चिट्ठी न कोई संदेश...कहां तुम चले गए....

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »