Home » उत्तर-प्रदेश » सरेआम हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा

सरेआम हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। मंगलवार की शाम शहर के बीच सरेआम गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश सहित उसके साथी बाल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश को पुलिस की दो गोलियां लगी, जिससे वो लंगडा हो गया। इस घायल बदमाश को पुलिस ने मीडिया के सामने भी व्हील चेयर पर पेश किया। जबकि इसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस हत्याकांड का 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया। इससे प्रसन्न एसएसपी ने टीम को प्रोत्साहित किया।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नई मंडी क्षेत्र में जानसठ रोड पर सरेआम बदमाशों के द्वारा गोलियां चलाकर की गई युवक की हत्या का खुलासा किये जाने की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम के समय नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर अग्रसेन बिहार में फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक युवक विशाल देशवाल निवासी मेरठ की मृत्यु हो गयी तथा उसका साथी अनुज लाटियान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। एसएसपी के आदेश पर बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम बुधवार को मखियाली चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अग्रसेन विहार में फायरिंग की घटना करने वाले बदमाश भोपा रोड से आने वाले हैं।

भोपा रोड पर घेराबन्दी की गयी, भोपा पुल से 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 युवक आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर तेजी से मुड़कर भागने लगे। टीएस मान ट्रान्सपोर्ट के सामने राजवाहे पट्टी पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। रजवाहे की पुलिया पर उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गयी। बदमाश फायरिंग करते हुए पैदल हाईवे की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया तथा दूसरे को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी। उसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी को बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया।

घायल बदमाश की पहचान शातिर अपराधी योगराज त्यागी उर्फ योगी पुत्र नितिन त्यागी निवासी सूर्यनगर एटूजेड रोड नई मंडी के रूप में हुई। इसके साथ ही उसका साथी बदमाश पीयूष चौहान उर्फ पोली पुत्र योगेश कुमार निवासी अग्रसैन विहार नई मंडी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उन्होंने घटना के 12 घंटे के भीतर ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने पर नई मंडी कोतवाल इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र बघेल और उनकी टीम की प्रशंसा की। एसपी सिटी के अनुसार प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश योगराज ने बताया कि मृतक विशाल देशवाल और अनुज लाटियान के साथ उनका कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। बीती रात भी वो अपने साथी पीयूष के साथ अग्रसेन बिहार में कुसुम हॉस्पिटल के पास चाय की दुकान पर खड़े थे तभी वहां विशाल व अनुज अपने साथियों के साथ आ गये और उनसे पुनः झगड़ा हो गया। जिसमें आवेश में आकर उन्होंने फायरिंग कर दी, इसमें विशाल की मौत हो गई। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »