लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा मिला है। इनके दैनिक भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब इन्हें दैनिक भत्ते के रूप में 500 रुपये मिलेंगे। 35 हजार पीआरडी जवानों को इसका फायदा मिलेगा। सीएम योगी ने पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। वर्तमान में प्रदेश में 35 हजार पीआरडी जवान हैं। इन सभी को बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा। सरकार के इस कदम से पीआरडी जवानों में खुशी है।

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो





