Home » मुज़फ्फरनगर » संजीव जीवा के भांजे अमित और उसकी पत्नी की सम्पंत्ति कुर्क

संजीव जीवा के भांजे अमित और उसकी पत्नी की सम्पंत्ति कुर्क

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी अपराधिक छवि से दहशत का पर्याय बने रहने वाले दिवंगत अपराधी संजीव जीवा के रिश्तेदारों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। उनके भांजे और उसकी पत्नी के नाम दर्ज सम्पत्ति को पुलिस ने गुरूवार को मुनादी कराने के बाद कुर्क कर लिया। मौके पर पुलिस ने बोर्ड लगाकर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही को पूर्ण किया।

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही में करीब 20 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को तहसीलदार सदर के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेन्द्र माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने अपने नाम से खरीदी गयी करीब 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया गया। बताया कि अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी आईएस-01 गैंग के सदस्य हैं जिनके खिलाफ रंगदारी, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 02 अभियोग दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम कूकडा बाहर हदूद थाना क्षेत्र नई मण्डी मे 127.908 वर्ग मीटर का प्लाट इनके नाम दर्ज है, इसकी वर्तमान कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है, इस सम्पत्ति को मुनादी कराकर जब्त किया गया है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »