महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की नागपुर में मंगलवार को HMPV वायरस के दो नए केस सामने आए जिसमें एक 13 साल की लड़की है और एक 7 साल का लड़का मिला है। दोनों बच्चे लगातार सर्दी बुखार था। जब जांच कराई तो पता चला कि दोनों बच्चे एचएमपी वायरस से पॉजिटिव है। हालांकि दोनों की स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय