Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-शहर के बाजारों में स्वच्छता का नया प्रयोग

MUZAFFARNAGAR-शहर के बाजारों में स्वच्छता का नया प्रयोग

मुजफ्फरनगर। शहर में स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप लगातार प्रयास कर रही हैं। उनके मार्गदर्शन में पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने भी शहर की सड़कों को गन्दगी से मुक्त करने के लिए रात्रि सफाई अभियान का नया प्रयोग किया है। फिलहाल यह शिव चौक के आसपास चारों दिशाओं में चलाया गया। इसके बाद इसको पूरे नगरीय क्षेत्र में लागू करने की योजना है। इस दौरान पालिका प्रशासन सफाई के साथ अतिक्रमण हटवाने और न मानने पर जुर्माना लगाने की योजना पर विचार कर रहा है।

शहर के बाजारों को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका प्रशासन नई कवायद में जुटा हुआ है। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह पूरी कार्ययोजना के साथ बीती रात विशेष सफाई अभियान के लिए टीम लेकर सड़कों पर उतरी नजर आई। उन्होंने एमआईटूसी कंपनी और पालिका के सफाई कर्मियों की टीम लेकर झांसी रानी पार्क से शिव चौक, मीनाक्षी चौक और अहिल्याबाई होल्कर चौराहे तथा भगत सिंह रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर स्थाई रूप से खड़े ठेले को हटवाकर सफाई कराई गई तो वहीं चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड बेचने वाले दुकानों के बाहर से भी कूड़ा उठवाकर सफाई कराई गई। इस रात्रि अभियान के बाद ईओ मंगलवार को सुबह फिर से टीम लेकर शिव चौक और शहर के मुख्य बाजारों में सफाई अभियान चलाते हुए नजर आई। उन्होंने नालों से निकली सिल्ट को हटवाया और अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए झांसी रानी पार्क और एसडी मार्किट के बार के डिवाईडर को अवैध पार्किंग से मुक्त करने के निर्देश दिये।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर में बाजारों और मुख्य मार्गों को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका स्तर से एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। रात्रि में नौ बजे के बाद शिव चौक के आसपास चारों ओर विशेष टीमों को लगाकर प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जायेगा ताकि सड़कों पर फैंका गया कूड़ा रात्रि में उठाकर सवेरे सड़कों से स्वच्छता का संदेश दिया जा सके। इसके लिए हम टीम बनाकर शहर के बाजारों के दुकानदारों को भी अपने यहां पर डस्टबिन रखने के लिए जागरुक करेंगे और रात्रि में नौ बजे के बाद निकलने वाली गाड़ियों को ये दुकानदार अपनो कूड़ा उपलब्ध करायेंगे। कोई भी व्यापारी, दुकानदार या ठेले-रेहडे वाला सड़क पर या नाले-नालियों में कूड़ा नहीं डालेगा। ऐसा पाया गया तो सम्बंधित पर जुर्माना लगाने के साथ ही गन्दगी फैलाने पर विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि रात्रि में दुकानों पर उनको डस्टबिन नहीं मिले, लोग सड़कों पर ही कूड़ा डाल रहे थे। झांसी की रानी पार्क को अतिक्रमण मुक्त भी कराने की योजना है। यहां पर ठेले वाले स्थाई रूप से कब्जा किया हुए हैं। ऐसे में कुछ ठेलों को रात्रि में ही जब्त कराया गया है। इस अभियान के लिए मंगलवार सवेरे बाजारों में घोषणा करा दी गई है। जो उल्लंघन करेगा उसको जुर्माना देना होगा। अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए रोस्टर बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि आउटसोर्स के 100 नए कर्मचारियों को पालिका ने सेवा में लिया है। इनमें से ही कर्मचारियों को इस अभियान में लगाया गया है, ताकि वार्डों में लगे कर्मचारियों को परेशानी न हो। मुख्य मार्गों पर भी टीम बनाकर अलग कर्मचारी लगाये जायेंगे। इसके साथ ही 20 कर्मचारियों की क्यूआरटी बनाई जा रही है। 50 कर्मचारी विस्तारित क्षेत्रों के लिए, 15 कंपनी बाग और 18 नाला गैंग में लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी उपस्थिति का सत्यापन वो स्वयं करेंगी। इन कर्मचारियों को पूरे आठ घंटे ड्यूटी देनी होगी। इसके लिए इनको विकल्प दिये गये हैं। आगामी एक सप्ताह में पूरी व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »