Home » Uttar Pradesh » ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हिन्दूवादी संगठन ने खोला मोर्चा

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हिन्दूवादी संगठन ने खोला मोर्चा

मुजफ्फरनगर। जिले में तेजी से पांव पसार रहे ड्रग्स के धंधे के खिलाफ आज शिवसेना व क्रांतिसेना कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए ड्रग्स माफियाओं और प्रशासन की मिलीभगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह प्रदर्शन शिवसेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर और जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में निकाला गया। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस के रूप में रवाना होकर कोर्ट रोड, शिव चौक व झांसी की रानी मार्ग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मुजफ्फरनगर जनपद अब ड्रग्स माफियाओं का गढ़ बन चुका है। गांव-गांव और मोहल्लों में खुलेआम नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की बिक्री हो रही है, जिसके कारण बच्चों और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। सड़कों और चौपालों पर नशे में डूबे लोग देखे जा सकते हैं, यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी नशीली दवाओं का सेवन करते दिखाई देते हैं। नेताओं ने आरोप लगाया कि ड्रग्स माफिया बेरोजगार युवकों की आईडी पर अधिकारियों की मिलीभगत से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनवाकर उसे किराए पर लेकर धंधा चलाते हैं। पकड़े जाने पर निर्दाेष युवा जेल जाते हैं, जबकि बड़े माफिया पैसे और पावर के दम पर बच निकलते हैं।

नारकोटिक्स विभाग पर भी कड़ी मिलीभगत और खानापूर्ति के आरोप लगाए गए। शिवसेना नेताओं ने बताया कि हाल ही में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिला परिषद बाजार से तीन लोगों को पकड़ा था, लेकिन रात होते ही सिफारिश और मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता हेमंत शर्मा को जेल भेजा गया, जबकि असली माफिया अब भी बाहर हैं। शिवसेना व क्रांतिसेना ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और निर्दाेष युवाओं को रिहा नहीं किया गया, तो पार्टी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी और माफियाओं के ठिकानों पर ताले डाल देगी।

इस अवसर पर शिवसेना नेता प्रमोद अग्रवाल, क्रांतिसेना महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, शिवसेना महानगर प्रमुख ओंकार पंडित, मंगतराम सोनकर, नरेंद्र ठाकुर, अमित गुप्ता, युवा ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, उज्ज्वल पंडित, बृजपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, ठाकुर अमन सिंह, मानुज कश्यप, पिंकू नवला, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, शुभम पाल, गौरव शर्मा, सुमित धीमान, रूपराम, प्रभात रावत, जंगी सौदाई, राकेश सोनकर, राजेंद्र तायल, हम कुमार कश्यप, भारत खोखर, भारत राजपूत, बबलू ठाकुर, अरविंद सैनी कश्यप, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित शर्मा, साकेत कश्यप, सूरज सेठी, सुभाष उपाध्यक्ष, अमित राजपूत, धर्मवीर कश्यप, बॉबी ठाकुर, अरविंद कौशिक, नितिन भोपड़ा, राकेश धीमान, मोहित गर्ग, दिनेश चंद्र शास्त्री, नरेश सैनी, किरणपाल सैनी, शाहिद सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »