Home » Uttar Pradesh » एम.जी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया कुरुक्षेत्र विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण

एम.जी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया कुरुक्षेत्र विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निर्देशन में कुरुक्षेत्र विज्ञान केंद्र का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान शो, तारामंडल शो और थ्री-डी शो का आनंद लेते हुए अनेक वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान व प्रौद्योगिकी की अद्भुत झलकियों को देखा, प्रयोगिक गतिविधियों में भाग लिया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार एम.जी.पब्लिक स्कूल के मानक क्लब के सदस्यों ने कुरुक्षेत्र हरियाणा में स्थित कुरुक्षेत्र पैनरोमा एवं विज्ञान केंद्र का भ्रमण तकनीकी सत्र में प्रतिभाग किया। बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निर्देशन में और एस पी ओ सरिता त्रिपाठी के संचालन में एम.जी.पब्लिक स्कूल के चालिस छात्र व छात्राओं को कुरुक्षेत्र पैनरोमा एवं विज्ञान केन्द्र का मानक आधारित भ्रमण कराया गया जहां बच्चों ने विज्ञान शो, तारामंडल शो व थ्री डी शो का आनंद उठाया।


बताया कि विज्ञान केंद्र में भारत की विज्ञान विरासत का जीवंत प्रदर्शन करते हुए किया गया है। इसके साथ ही प्रतिभाग मानक क्लब सदस्य छात्र छात्राओं ने यहां पर अनेक दैनिक जीवन मे प्रयोग होने वाले वैज्ञानिक सिद्धान्तों का प्रयोगिक प्रदर्शन किया गया है। मानक क्लब मेंटर लोकेश शर्मा ने विज्ञान केन्द्र में स्थित अनेक प्रयोगों का व्याख्यान भारतीय मानको के आधार पर किया। छात्र व छात्राओं ने इस भ्रमण पर अपनी वैज्ञानिक दक्षता का भी निरीक्षण किया। कई प्रयोगों को देखकर वे रोमांचित व उत्साहित दिखाई दिए। विज्ञान केंद्र में पर भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया, यहां हर घर तिरंगा सेल्फी पॉइंट पर सभी ने सेल्फी लेकर अभियान के पोर्टल पर अपलोड कर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक तकनीकी भ्रमण से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और उनमें नवाचार तथ्यों को सोचने व समझने की क्षमता बढ़ती है। इस शैक्षिक भ्रमण में जिला समन्वयक राजीव वर्मा, मेंटर लोकेश शर्मा, दीपाली गोयल, मनीता शर्मा, व नीता अरोरा का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा का इस वैज्ञानिक भ्रमण के लिए आभार जताया।

Also Read This

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »