Home » Muzaffarnagar » सनातन धर्म में आस्था रखने वाली सुहागन महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति के लिए रखती है व्रत – गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज

सनातन धर्म में आस्था रखने वाली सुहागन महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति के लिए रखती है व्रत – गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज

खतौली। हरितालिका तीज, गौरा तीज का व्रत सनातन धर्म में आस्था रखने वाली सुहागन महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति के लिए  व अविवाहित लड़कियां सुंदर वर घर  की प्राप्ति के लिए करती है।

कथा शिव पुराण के सरस प्रवक्ता गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज से हुई बातचीत में  बताया कि भगवान शिव को वर के रूप में  पाने के लिए इस व्रत को सर्वप्रथम पार्वती जी ने पार्थिव शिव लिंग का पूजन कर निराहार व्रत रहकर किया था। जिसके फल स्वरूप देवों के देव महादेव शिव जैसा उन्हें पति मिले, जो भी युवती व महिला भगवान के इस व्रत को रखना चाहे उसे प्रातः काल में स्नान आदि करके शुद्ध भाव से भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का स्मरण करते हुए पार्थिव शिव लिंग के साथ साथ मिट्टी के ही गणेश गौरी कार्तिक व नंदी जी की प्रतिमा का निर्माण करना चाहिए स्वयं या किसी विद्वान के सानिध्य में  भगवान शिव के साथ साथ शिव परिवार का भी श्रद्धा भाव के साथ पूजन करना चाहिए।

शिव जी को दूध, दही, शहद, घी बूरा से अभिषेक करे। बेलपत्र यज्ञोपवीत नैवेद्य धूप दीप आदि से पूजन करे। हरितालिका व्रत की कथा श्रवण करे मिथ्या भाषण से बचते हुए पंचाक्षर मंत्र व भगवान के शिव के चरित्रों को श्रवण करते हुए दिन भर व्यतीत करे अगले दिन पुनः गौरी शंकर का पूजन कर व्रत का पारण करे, जो भी स्त्री विधि विधान से  गौरा तीज के इस व्रत को करती है भगवान गौरी शंकर उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हुए उसे सौभाग्वती का सुख प्रदान करते है।

Also Read This

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »