अपराधियों को सख्त सजा दिलाने को पुलिस विभाग की मजबूत तैयारी

Muzaffarnagar SP Crime Indu Siddharth addressing police officers in a meeting

एसपी क्राइम ने पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिरों के साथ की गोष्ठी, अभियोगों की प्रभावी पैरवी और समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने पर जोर

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकारों और कोर्ट मोहर्रिरों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने न्यायालयों में विचाराधीन अभियोगों की सुनवाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अपराध ने कहा कि अभियोगों की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य और तथ्यों की समयबद्ध प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को शीघ्र दंड दिलाया जा सके और न्यायिक प्रक्रिया में विलंब न हो। उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता, अभियोगों की समयबद्ध पैरवी, अभियोजन अधिकारियों से सतत समन्वय बनाए रखने और साक्ष्यों के अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का समय से अनुपालन किया जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। गवाहों को समय पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए तथा न्यायालयीन कार्यवाही से संबंधित अभिलेखों का सही तरीके से संधारण हो। साथ ही पैरवी से जुड़े प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए। गोष्ठी में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकार और कोर्ट मोहर्रिर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में क्रांतिसेना का प्रदर्शन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »