एसपी क्राइम ने पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिरों के साथ की गोष्ठी, अभियोगों की प्रभावी पैरवी और समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करने पर जोर
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकारों और कोर्ट मोहर्रिरों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने न्यायालयों में विचाराधीन अभियोगों की सुनवाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अपराध ने कहा कि अभियोगों की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य और तथ्यों की समयबद्ध प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को शीघ्र दंड दिलाया जा सके और न्यायिक प्रक्रिया में विलंब न हो। उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता, अभियोगों की समयबद्ध पैरवी, अभियोजन अधिकारियों से सतत समन्वय बनाए रखने और साक्ष्यों के अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का समय से अनुपालन किया जाए और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। गवाहों को समय पर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए तथा न्यायालयीन कार्यवाही से संबंधित अभिलेखों का सही तरीके से संधारण हो। साथ ही पैरवी से जुड़े प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए। गोष्ठी में थानों पर नियुक्त सभी पैरोकार और कोर्ट मोहर्रिर मौजूद रहे।






