Home » Muzaffarnagar » मूसलाधार बारिश बनी आफत, अस्पताल की दीवार ढही

मूसलाधार बारिश बनी आफत, अस्पताल की दीवार ढही

शहर से लेकर गांव देहात तक जलभराव से जन जीवन प्रभावित, बारिश के बाद भी उमस कायम

आरोग्यम हॉस्पिटल जलमग्न, वाहन दबे, दुकानों का माल खराब, बिजली व पानी की आपूर्ति ठप

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। पूरे जिले में चंद घंटे की इस बारिश ने जन जीवन को प्रभावित किया। शहर की प्रमुख सड़कें नदी जैसी बहने लगीं और निचले इलाकों में जलभराव से हालात बिगड़ गए। जानसठ रोड स्थित एसकेबीएम आरोग्यम अस्पताल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए और अस्पताल का बेसमेंट पानी से भर गया। गोल मार्किट, शिव चौक और तहसील मार्किट सहित कई बाजारों में दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, मोहल्लों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक घरों, दुकानों और स्कूलों में पानी घुस जाने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित होने से मुसीबत और बढ़ गई।


शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे जनपद में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। झमाझम बारिश जहां लोगों के लिए राहत बनकर आई, वहीं शहर और कस्बों में जलभराव ने हालात बिगाड़ दिए। निचले इलाकों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक पानी भर गया, दुकानों और घरों में कीचड़ व बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जानसठ रोड स्थित एसकेबीएम आरोग्यम अस्पताल की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां खड़े कई वाहन मलबे में दब गए। अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी भारी बारिश के दौरान अस्पताल में जलभराव से अल्ट्रासाउंड सहित कई मशीनें खराब हो चुकी थीं और वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।


शहर के शिव चौक, गोल मार्किट, तहसील मार्किट समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में जलभराव ने व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। तहसील मार्किट के बेसमेंट में पानी घुसने से दुकानों का माल खराब हो गया। वहीं, लद्दावाला, जनकपुरी, रामपुरी, खालापार, किदवईनगर, मल्हुपुरा और अन्य निचली बस्तियों के साथ ही भरतिया कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, प्रेम विहार और पटेलनगर जैसे पॉश इलाकों में भी हाल बेहाल रहा। सुजड़ू क्षेत्र के कुंगर पट्टी, मदीना मस्जिद के आसपास तो पानी नदियों की तरह बहता नजर आया। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने सभासदों और नगरपालिका पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि साल में सिर्फ त्योहारों से पहले नालों की सफाई होती है और बाकी समय नेताओं का ध्यान सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने पर रहता है। लगातार हो रही बारिश से कई जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लाइनों में फॉल्ट आने के कारण दोपहर बाद तक लोगों को बिजली नहीं मिली, वहीं पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। वाहन चालकों को पानी से भरी गलियों और सड़कों पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चे भी जलभराव में फंस गए। हालांकि, लगातार हो रही बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम सुहावना हो जाने से लोगों ने ठंडक का आनंद लिया, लेकिन बारिश रुकने के बाद हवा बंद होती ही उमस गहरा गई और लोग फिर से चिपचिपी गर्मी से बेहाल नजर आये।

Also Read This

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »